Latest Hindi News : इंडिगो संकट के बीच रेलवे का बड़ा कदम, 37 ट्रेनों में 116 अतिरिक्त कोच

By Anuj Kumar | Updated: December 6, 2025 • 11:19 AM

नई दिल्ली। इंडिगो की ओर से लगातार उड़ानें रद्द किए जाने की वजह से हजारों यात्रियों की यात्रा योजनाएं प्रभावित हुई हैं। बढ़ती भीड़ और यात्रियों (Passenger) की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने तुरंत प्रभाव से अतिरिक्त कोच और विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।

देशभर की 37 ट्रेनों में लगे 116 एक्स्ट्रा कोच

यात्रियों की बढ़ी डिमांड को देखते हुए रेलवे ने जानकारी दी है कि कुल 37 ट्रेनों में 116 अतिरिक्त कोच जोड़े गए हैं। इनकी मदद से 114 से अधिक अतिरिक्त ट्रिप संचालित होंगी। इससे विभिन्न रूट्स पर सीट उपलब्धता में बड़ा सुधार होगा।

दक्षिणी रेलवे ने सबसे ज्यादा बढ़ाई कैपेसिटी

रेलवे के अनुसार, दक्षिणी रेलवे ने 18 ट्रेनों में सबसे अधिक एक्स्ट्रा कोच लगाए हैं।

उत्तरी रेलवे ने 8 ट्रेनों में जोड़े कोच

उत्तरी रेलवे ने भी 8 ट्रेनों में 3AC और चेयर कार कोच जोड़कर यात्रियों की सुविधा बढ़ाई है।

पश्चिमी रेलवे ने भी बढ़ाई सुविधा

पश्चिमी रेलवे ने 4 से अधिक ट्रेनों में 3AC व 2AC कोच जोड़े हैं।

चार स्पेशल ट्रेनों की भी घोषणा

यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने चार विशेष ट्रेनों की घोषणा की है—

1. गोरखपुर – आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल (05591/05592)

2. नई दिल्ली – शहीद कैप्टन तुषार महाजन वंदे भारत स्पेशल (02439/02440)

3. नई दिल्ली – मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल (04002/04001)

4. हज़रत निज़ामुद्दीन – तिरुवनंतपुरम सेंट्रल सुपरफ़ास्ट स्पेशल (04080)

Read More :

# Railway news # Sleeper Coach News # Special Coach News #Breaking News in Hindi #Chair Car News #Hindi News #Latest news #Passenger News #South Railway News