MP : राजा रघुवंशी की हत्या के लिए राज को मिली थी पिस्टल और 5 लाख रुपए

By Anuj Kumar | Updated: June 21, 2025 • 12:02 PM

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड (Raja Raghuvanshi Murder Case )में मेघालय पुलिस की जांच में फिर सामने आया चौंकाने वाला सच

ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। पता चला है कि पहले आरोपियों ने राजा की गोली मारकर हत्या करने की योजना तैयार की थी। इसके लिए सोनम के प्रेमी आरोपी राज कुशवाह (Raj Kushwah)को पांच लाख रुपए और एक पिस्टल दिए जाने की बात सामने आई है, हालांकि पुलिस ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

उधर, मामले की जांच में जुटी शिलांग पुलिस (Shilong Police) की विशेष टीम ने शुक्रवार को सभी सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही सोनम के इंदौर स्थित घर से लेकर हत्याकांड के बाद गाजीपुर लौटने तक की लोकल लोकेशन खंगालनी शुरू कर दी। इंदौर और मेघालय के अलग-अलग स्थानों के सीसीटीवी फुटेज जुटाकर संबंधित लोगों से पूछताछ कर रही है। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को पुलिस होटल से बाहर निकलकर जांच में सक्रिय नहीं हुई।

वीडियो से मिले अहम सुराग

जानकारी मिली है कि मेघालय पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम को पत्र लिखकर ब्लॉगर देव सिंह द्वारा पोस्ट दो वीडियो की जानकारी मांगी है। घटना के बाद पहला वीडियो 16 मई को पोस्ट किया था, जिसमें सोनम सफेद टी-शर्ट पहने राजा के आगे-आगे पहाड़ी चढ़ती दिख रही है। यही टी-शर्ट बाद में घटनास्थल के पास मिली थी। सोनम के हाथ में एक पॉलीथिन बैग भी था, जिसमें रेन कोट होने की आशंका है। अगले दिन ब्लॉगर ने एक और वीडियो पोस्ट किया, जिसमें आरोपी आनंद कुर्मी, आकाश राजपूत और विशाल चौहान तीनों रघुवंशी दंपती के पीछे-पीछे जाते नजर आए।

शिलांग में हत्या से पहले का घटनाक्रम सामने आया

…और केस ने ले लिया यू-टर्न

शुरुआत में रघुवंशी दंपती को लापता बताया गया था। 2 जून को राजा का शव मिलने के बाद केस मर्डर इन्वेस्टिगेशन में बदल गया। 7 जून की रात सोनम ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया और उसे हिरासत में ले लिया गया। जांच में सामने आया कि सोनम और राजा के पास चार मोबाइल थे, जिनमें से तीन सोनम के थे। हत्या के बाद उसने राजा का फोन तोड़कर फेंक दिया। सोनम के बाकी तीनों मोबाइल अभी तक पुलिस को नहीं मिले हैं।

Read more : Bihar : मेरा बाप चारा चोर… लगे पोस्टर, तेजस्वी के बोल से सियासत सुलगी

# Mp news # national # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper #Mp news bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews