Latest News : राजा रघुवंशी हत्याकांड : कौन दी पहली गवाही

By Surekha Bhosle | Updated: November 12, 2025 • 3:37 PM

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड (Raghuvanshi) मामले में मंगलवार को मृतक राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने कोर्ट में अपना पहला बयान दर्ज कराया. यह गवाही करीब दो घंटे तक चली, लेकिन समय की कमी के कारण पूरी नहीं हो सकी. अब कोर्ट ने विपिन को दोबारा 26 नवंबर को पेश होने के लिए बुलाया है. मामले की सुनवाई के दौरान दोपहर करीब 3:20 बजे विपिन के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू हुई, जो शाम 5:30 बजे तक चली

कोर्ट ने इस दौरान राजा रघुवंशी की गुमशुदगी, (FIR) दर्ज होने की प्रक्रिया, सगाई और शादी से जुड़ी कई बातें पूछीं. विपिन ने बताया कि मंगलवार को सिर्फ शुरुआती सवालों के जवाब लिए गए हैं. उन्होंने बताया कि कोर्ट ने पूछा कि राजा और उसकी पत्नी की शादी कैसे हुई, राजा कब इंदौर आया, और उसका मोबाइल फोन कब से बंद हुआ. विपिन रघुवंशी ने बताया कि कोर्ट में समय समाप्त हो जाने के कारण उनके बयान अधूरे रह गए।

26 नवंबर को होगी दोबारा गवाही

कोर्ट ने पहले बुधवार को उन्हें दोबारा बयान के लिए बुलाया था, लेकिन उन्होंने पहले से तय फ्लाइट टिकट की जानकारी दी, जिसके चलते अब उन्हें 26 नवंबर को फिर से बुलाया गया है.

अन्य पढ़ें:  दिल्ली धमाके के बीच विदेश दौरे पर पीएम मोदी और जयशंकर

विपिन ने कहा कि वे इस तारीख को दोबारा शिलांग जाएंगे ताकि आगे के बयान दर्ज करवा सकें. उन्होंने यह भी बताया कि फिलहाल उन्हें केस की चार्जशीट की कॉपी नहीं मिली है. बयान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद चार्जशीट की कॉपी उन्हें सौंपी जाएगी।

चार्जशीट हुई दाखिल

इसके बाद ही वे मामले से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातों को समझ पाएंगे. गौरतलब है कि राजा रघुवंशी हत्याकांड इंदौर का एक चर्चित मामला रहा है, जिसमें पुलिस ने विस्तृत जांच के बाद कई आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. अब इस केस में राजा के भाई विपिन की गवाही को बेहद अहम माना जा रहा है, जो आगे की सुनवाई की दिशा तय कर सकती है।

रघुवंश में कितने राजा हुए थे?

रघुवंशम् कालिदास द्वारा रचित संस्कृत महाकाव्य है। इस महाकाव्य में उन्नीस सर्गों में रघु के कुल में उत्पन्न २९ राजाओं का इक्कीस प्रकार के छन्दों का प्रयोग करते हुए वर्णन किया गया है।

अन्य पढ़ें:

#BreakingNews #CourtHearing #FirstWitness #HindiNews #IndoreCrime #LatestNews #RajaRaghuvanshiMurder