Rajasthan News : महिला वेश में छुपा अपराधी!

By Surekha Bhosle | Updated: June 19, 2025 • 8:01 PM

साड़ी, ब्लाउज, चूड़ी और मंगलसूत्र… हिस्ट्रीशीटर का लेडी लुक, छिपने के लिए धर लिया ये भेष

राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर में पुलिस ने चार महीने से फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर दयाशंकर (Dayashankar) उर्फ बिट्टू को महिला बनकर छिपे रहने के दौरान गिरफ्तार किया है. आरोपी साड़ी, मंगलसूत्र और घूंघट की आड़ में पुलिस को बीते कई महीनों से चकमा दे रहा था।

राजस्थान के जोधपुर में पुलिस ने चार महीनों से फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर दयाशंकर (Dayashankar) बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अपने ही घर में छिपकर पुलिस को गच्चा दे रहा था. पुलिस से बचने के लिए उसने अपनी रूपरेखा पूरी तरह से बदल ली थी. वह साड़ी और मंगलसूत्र पहनकर पुलिस को चकमा दे रहा था. जब भी पुलिस आरोपी की पूछताछ के लिए उसके घर जाती तो वह एक घूंघट की हुई महिला कहती थी कि वह घर पर नहीं है।

मारपीट के मामले में फरवरी 2025 से हिस्ट्रीशीटर दयाशंकर उर्फ बिट्टू फरार चल रहा था. पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुट हुई थी, लेकिन वह पुलिस से बचता रहा. पुलिस को गच्चा देने की उसकी तरकीब इतनी निराली थी कि हर तरफ इसकी खूब चर्चा है. दयाशंकर ने पुलिस से बचने के लिए कहीं और नहीं बल्कि अपने घर में ही शरण ली थी. कोई उसको पहचान ना सके इसलिए उसने अपना पूरा रूप बदल लिया था।

हिस्ट्रीशीटर ने पहनी हुई थी साड़ी

उसने एक महिला का रूप धारण किया हुआ था. साड़ी, ब्लाउज और पेटीकोट के साथ ही आरोपी ने मंगलसूत्र भी पहना हुआ था. जब भी पुलिस दयाशंकर की पूछताछ के लिए उससे घर पहुंचती तो आरोपी घूंघट ओढ़कर बाहर खड़ी पुलिस से कहता कि वह नहीं है. पुलिस ने भी महिला से उसका घूंघट हटवाना उचिन नहीं समझा. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दयाशंकर उर्फ बिट्टू की रेकी की कार्रवाई।

घर में दिखी शराब की बोतल और सिगरेट

पुलिस ने उसके घर के आसपास लगे सीसीटवी फुटेज की जांच कराई. इस दौरान पुलिस को एक सुराग हाथ लगा. पुलिस ने तुरंत उसके घर के अंदर क्या चल रहा है कि इसकी जांच कराई. घर में खिड़की से झांकने पर अंदर शराब की बोतल और सिगरेट दिखाई दी. पुलिस को शक और भी गहरा गया. इसके बाद पुलिस ने पूरा प्लान बनाया और घर के आस-पास पूरी तरह से जांच करवाई. जानकारी जुटाई गई तो पुलिस भी पूरा मामला देखकर हैरान रह गई।

जानें क्या है मामला?

जो महिला दयाशंकर उर्फ बिट्टू के घर पर नहीं होने की बात कहती थी वही बिट्टू निकला. आखिरकार जोधपुर की सदर थाना कोतवाल अनिल यादव की टीम ने कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर दयाशंकर उर्फ बिट्टू गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिस के जवान एक महिला के कपड़े पहने हुए बदमाश को पकड़े दिख रहे हैं. बिट्टू और उसके साथियों ने इसी साल फरवरी मेंप्रिंस चावला नाम के व्यक्ति के साथ में गंभीर रूप से मारपीट की थी।

घूंघट में पुलिस को दिया गच्चा

प्रिंस के साथ में उसका पुराना विवाद था. पहले उसने प्रिंस को समझौता करने के बहाने बुलाया और फिर उसके साथ में मारपीट की थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस पूरे मामले में पुलिस लगातार बिट्टू को तलाश कर रही थी, जब भी पुलिस उसके घर जाती तो कभी बिट्टू घूंघट में से आवाज निकाल कर पुलिस को गच्चा देता तो कभी दरवाजे के अंदर से हाथ निकाल कर बिट्टू के घर नहीं होने की बात कह देता।

बार-बार ऐसे होने पर पुलिस को शक हुआ. घूंघट हटाना तो ठीक नहीं समझा, लेकिन पुलिस ने इसकी रेकी कराई और सारा राज खुलकर बाहर आ गया. माना जा रहा है कि बिट्टू की गिरफ्तार के बाद अब उसके साथी भी अब ज्यादा देर बच नहीं पाएंगे. लेकिन अब बिट्टू को पकड़ते हुए पुलिस और बिट्टू का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें बिट्टू साड़ी ब्लाउज और पेटीकोट में नजर आ रहा है।

Read more: Rajasthan News: राजस्थान के करोड़ों लोगों को मिल सकती है बड़ी राहत

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper #Rajasthan bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews