जनसुनवाई के दौरान जल संसाधन मंत्री से लोगों ने रखी अपनी बात
जयपुर। अजमेर स्थित सर्किट हाउस में राजस्थान के जल संसाधन मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक सुरेश सिंह रावत ने आमजन की जनसुनवाई करते हुए विभिन्न समस्याओं व जनहित के मुद्दों को गंभीरतापूर्वक सुना तथा संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान नागरिकों ने मंत्री श्री रावत के समक्ष अपनी विभिन्न प्रकार की समस्याएं, शिकायतें एवं मांगें रखीं। इनमें जलापूर्ति, सिंचाई व्यवस्था, राजस्व प्रकरण, सड़क मरम्मत, पेंशन, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, भूमि आवंटन एवं अन्य विभागीय विषयों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए गए।
प्रत्येक व्यक्ति की समस्या का समाधान शीघ्रता के साथ किया जाएगा
मंत्री श्री रावत ने प्रत्येक फरियादी से व्यक्तिगत संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का गहन अवलोकन किया और संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जनकल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा प्रत्येक व्यक्ति की समस्या का समाधान शीघ्रता व पारदर्शिता के साथ किया जाएगा। श्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार जनसेवा के भाव से प्रदेशवासियों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए सतत प्रयासरत है। उन्होंने उपस्थित नागरिकों को विश्वास दिलाया कि प्रदेश सरकार आमजन की हर समस्या के समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
- Latest News : छठ महापर्व को लेकर पीएम मोदी ने की ऐसी खास अपील
- Latest Hindi News : चुनाव से पहले HAM का बड़ा फैसला : 11 नेता 6 साल के लिए निलंबित
- News Hindi : सीएम योगी का बड़ा फैसला, 30 वर्ष बाद बढ़ेंगे पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के अधिकार
- Latest Hindi News : रवींद्र जडेजा सौराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी खेलेंगे
- News Hindi : कर्नूल बस दुर्घटना स्थल पर पहुंचे जिला कलेक्टर और एसपी , राहत कार्यों में जुटे