National : “ट्रंप टैरिफ वार पर रामदेव का मंत्र – अपनाओ स्वदेशी”

By Anuj Kumar | Updated: August 28, 2025 • 9:21 AM

नई दिल्‍ली । अमेरिका ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ (Tarrif) बुधवार से लागू कर दिया है। इसका सीधा असर भारत के निर्यात पर पड़ सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्सपोर्ट में करीब 70 फीसदी की गिरावट आने का अनुमान है और लगभग 60.2 अरब डॉलर का निर्यात प्रभावित हो सकता है।

ट्रंप को बाबा रामदेव की खरी-खरी

पतंजलि आयुर्वेदा के सह-संस्थापक स्वामी रामदेव (Swami Ramdev) ने इस टैरिफ वार को फेल करने का अपना “मंत्र” बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां भी जाते हैं, वहां व्यापार को प्राथमिकता देते हैं, जबकि पहले भारत में इसे महत्व नहीं दिया जाता था। रामदेव ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा –अबकी बार ट्रंप सरकार जैसे नारे दिए गए थे और सभी भारतीयों ने उनका साथ दिया, लेकिन वह बहुत गलत व्यक्ति निकला।”

“स्‍वदेशी अपनाओ, विदेशी नतमस्तक होंगे”

योग गुरु ने कहा कि भारतीयों में अपार सामर्थ्य है। अगर आज हम संकल्प लें कि केवल स्‍वदेशी उत्पादों (Indigenous Products) का इस्‍तेमाल करेंगे, तो विदेशी कारोबारी भारत के सामने नतमस्तक हो जाएंगे।

“भारत के लिए आपदा में अवसर”

टैरिफ पर बोलते हुए रामदेव ने कहा कि भारत को खुलकर सामने आना होगा और अमेरिका से व्यापार कम करके अन्य देशों के साथ व्यापार बढ़ाना चाहिए। यह भारत के लिए आपदा में अवसर साबित हो सकता है।उन्होंने सवाल उठाया – “भारत ऑटोमोबाइल, मैन्‍युफैक्‍चरिंग और टेक्‍नोलॉजी में ग्लोबल लीडर क्यों नहीं बन सकता?”

चीन का उदाहरण

रामदेव ने कहा कि पहले चीन भी बुरी स्थिति से गुजरा था और वहां कंगाली आ गई थी। लेकिन अपनी आर्थिक नीतियों में बदलाव के कारण वह आज आगे निकल चुका है। उसी तरह भारत के पास भी बड़ी क्षमताएं हैं और हम भी तेजी से प्रगति कर सकते हैं।

“स्‍वदेशी से ही मिलेगा समाधान”

योग गुरु ने अंत में कहा कि ट्रंप के टैरिफ से डरने की जरूरत नहीं है। समय के साथ सबकुछ ठीक होगा। फिलहाल सबसे ज़रूरी है कि हम अपने देशी उत्पादों को प्राथमिकता दें और स्‍वदेशी का पूरा इस्‍तेमाल करें

बाबा रामदेव ने कितनी पढ़ाई की है?

14 वर्ष की आयु में उन्हें कालवा (जींद, हरियाणा के पास) स्थित गुरुकुल में प्रवेश दिलाया गया जहाँ उन्होंने संस्कृत और योग का अध्ययन किया। उन्होंने आचार्य श्री बलदेव जी के मार्गदर्शन में संस्कृत व्याकरण, योग, दर्शन, वेद और उपनिषदों में विशेषज्ञता के साथ स्नातकोत्तर (आचार्य) की उपाधि प्राप्त की।

बाबा रामदेव कितने टैक्स देते हैं?

आयकर विभाग ने बाबा रामदेव से जुड़े ट्रस्टों की आय वर्ष 2009-10 में 120 करोड़ रुपए आंकी है। इसके आधार पर ट्रस्ट से 58 करोड़ रुपए का कर मांगा है। बाबा से जुड़े ट्रस्टों को मिलने वाली छूट भी समाप्त कर दी गई है।

Read More :

# America news # Breaking News in hindi # India news # Swami Ramdev news #Hindi News #Latest news #Tarrif news #Trump news