भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI है बैंकों का बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI बैंकों का बैंक है। RBI सभी बैंकों और NBFC के कामकाजों पर नजर रखता है। वहीं सभी बैंकों के लिए RBI के नियमों का पालन करना भी जरूरी है। RBI समय समय पर बैंकों पर नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना भी लगाता है। अब RBI ने देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक पर नियमों का उल्लंघन करने के चलते भारी जुर्माना लगाया है। यह बैंक देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
SBI पर RBI ने लगाया करोड़ों का जुर्माना
भारतीय रिजर्व बैंक ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI पर पूरे 1.72 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। RBI ने SBI पर यह जुर्माना कुछ नियमों का पालन ना करने के चलते लगाया है।
RBI ने क्यों लगाया SBI पर Fine
RBI ने SBI पर यह जुर्माना ऋण, अग्रिम वैधानिक और अन्य प्रतिबंध, ग्राहक संरक्षण अनधिकृत इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग लेनदेन में ग्राहकों की जिम्मेदारी सीमित करना और बैंकों द्वारा चालू खाता खोलने में अनुशासन की कमी के चलते लगाया गया है।
इस बैंक पर भी RBI ने लगाया जुर्माना
RBI ने SBI के अलावा जन स्मॉल फाइनेंस बैंक पर भी नियमों का उल्लंघन करने के चलते 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 के नियमों का पालन नहीं करने के चलते लगाया गया है। आपको बता दें कि RBI द्वारा इस जुर्माने को लगाने से बैंक के ग्राहकों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। ग्राहक अपने बैंक से लेनदेन सामान्य तौर पर कर सकते हैं।
बैंकों में आम जनमानस को परेशान होने की खबर भी अक्सर प्रकाश में आती रहती है, इस वजह से आरबीआई को चाहिए कि वह बैंकिंग कार्यों की समीक्षा करें और बैंक को ग्राहकों के साथ संयमित व्यवहार करने का निर्देश दे। हालांकि कुछ प्राइवेट बैंक ऐसे भी हैं जो ग्राहकों के साथ बहुत ही शालीनता से पेश आते हैं, इसकी ग्राहक तारीफ भी करते रहते हैं।
- News Hindi : बतुकम्मा गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए सीएम ने मंत्री जुपल्ली की सराहना की
- News Hindi : अंतरराज्यीय ड्रग तस्करों को बड़ा झटका, पुलिस ने पकड़ा 6 करोड़ रुपए का गांजा
- News Hindi : नए पुलिस आयुक्त की चेतावनी, नशीले पदार्थो के कारोबारियों की खैर नहीं
- Breaking News: India: भारत vs श्रीलंका विमेंस वर्ल्ड कप
- Breaking News: Silver: चांदी का महा-रिटर्न