Delhi: पूर्ववर्ती सरकारों के ‘भ्रष्टाचार के अड्डों’ को खत्म करने का रेखा गुप्ता ने लिया संकल्प

By Kshama Singh | Updated: July 17, 2025 • 6:04 PM

भ्रष्टाचार की जांच के आदेश के बाद आया यह बयान

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) ने राष्ट्रीय राजधानी में पूर्ववर्ती सरकारों के समय रहे ‘‘भ्रष्टाचार के सभी अड्डों’’ को खत्म करने का बृहस्पतिवार को संकल्प लिया। उनका यह बयान उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना द्वारा पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार की ‘जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना’ में कथित भ्रष्टाचार की जांच के आदेश देने के एक दिन बाद आया है

इन छात्रों को मुफ्त कोचिंग प्रदान करना था उद्देश्य

वर्ष 2018 में शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी), कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी), राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निजी कोचिंग संस्थानों में अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के छात्रों को मुफ्त कोचिंग प्रदान करना था।

जनता की ‘‘कड़ी मेहनत की कमाई’’ नहीं होगी बर्बाद

हालांकि, इस साल फरवरी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत नयी सरकार बनने के बाद इस योजना को बंद कर दिया गया था। एक कार्यक्रम में जब इस मामले की जांच के लिए जारी निर्देशों के बारे में पूछा गया तो गुप्ता ने कहा, ‘‘अगर आप किसी योजना के लिए 15 करोड़ रुपये आवंटित करते हैं और फिर 150 करोड़ रुपये के बिल जमा करते हैं, तो काम कैसे चलेगा? हम पूर्ववर्ती सरकारों के मौजूद भ्रष्टाचार के अड्डों को खत्म कर देंगे।’’ उन्होंने आश्वासन दिया कि जनता की ‘‘कड़ी मेहनत की कमाई’’ बर्बाद नहीं होगी।

रेखा गुप्ता का इतिहास क्या है?

रेखा गुप्ता भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेत्री हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (DUSU) अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया और दिल्ली की राजनीति में सक्रिय रहीं।

रेखा गुप्ता कौन हैं?

रेखा गुप्ता एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं, जो भाजपा की नेता हैं। वे दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र राजनीति से शुरुआत कर राष्ट्रीय राजनीति तक पहुंचीं।

Read More : National: बाघ के हमले से महिला की मौत, दो व्यक्ति घायल

#Google News in Hindi AAP bjp breakingnews CM Rekha Gupta Delhi news latestnews