Latest Hindi News : CHINA-भारतीय यात्रियों के लिए राहत, चीन ने शुरू की ऑनलाइन वीज़ा सुविधा

By Anuj Kumar | Updated: December 9, 2025 • 12:23 PM

नई दिल्ली। भारत के प्रति चीन उदारवादी नीति अपना रहा है। इसी नीति के चलते भारत से चीन जाने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। लंबे इंतजार के बाद चीन ने भारतीय नागरिकों के लिए फिर से ऑनलाइन वीजा (Online Visa) आवेदन की सुविधा बहाल करने का फैसला किया है। अब भारत से जो भी यात्री चीन जाना चाहते हैं, वो चीनी वीजा से जुड़ी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इतना ही नहीं, यात्री इस वेबसाइट के जरिए वीजा से संबंधित अन्य जानकारी भी हासिल कर सकते हैं।

ऑनलाइन वीज़ा आवेदन फिर से शुरू

भारत में चीन के राजदूत शू फेहॉन्ग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platfrom) एक्स पर इसकी आधिकारिक घोषणा की है। उनके अनुसार, 22 दिसंबर 2025 से भारतीयों के लिए चीन का ऑनलाइन वीज़ा एप्लीकेशन सिस्टम फिर से शुरू हो जाएगा। इससे अब भारतीय यात्रियों को चीन का वीज़ा लेने के लिए दूतावास या वीज़ा सेंटर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, बल्कि घर बैठे ही पूरी प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी।

Read Also: पुतिन के बाद अब वोलोदिमिर जेलेंस्की आएंगे भारत

Read Also: 122 साल बाद खुला राज़, कोणार्क मंदिर के गर्भगृह का रास्ता फिर मिला

भारत ने पहले ही बहाल कर दी थी वीज़ा सुविधा

इस बीच यहां यह भी बता दें कि भारत ने चीनी नागरिकों के लिए पर्यटक वीज़ा (Tourist Visa) जारी करना पहले ही शुरू कर दिया है। साल 2020 में सीमा पर हुए तनाव के बाद यह सुविधा निलंबित कर दी गई थी। अब चीन ने भी वीज़ा को लेकर बड़ा ऐलान किया है, जिससे साफ है कि दोनों देश संबंधों को सामान्य करने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहे हैं।

दोनों देशों के बीच सुधरते संबंध

भारत और चीन के बीच संबंधों में सुधार उच्च-स्तरीय वार्ताओं के चलते संभव हो सका है। अक्टूबर 2024 में दोनों देशों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तैनात अग्रिम सैनिकों को पीछे हटाने का समझौता किया था। इसके बाद रूस के कजान में हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच अहम मुलाकात हुई थी। भारत और चीन ने सीमा विवाद समेत सभी लंबित मुद्दों को सुलझाने के लिए रोडमैप तैयार करते हुए द्विपक्षीय तंत्रों को फिर से सक्रिय किया है।

Read More :

# Pm Modi news #Breaking News in Hindi #China news #Hindi News #India news #Latest news #Online Visa News #Social Media Platformnews