Sanju Samson : गणतंत्र दिवस परेड में क्या खास रहा? मोदी बोले!

By Sai Kiran | Updated: January 26, 2026 • 5:21 PM

Narendra Modi : दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित 77वें गणतंत्र दिवस परेड को देश की प्रतिष्ठा का सशक्त प्रतीक बताते हुए प्रधानमंत्री Narendra Modi ने इसकी सराहना की। उन्होंने कहा कि यह परेड भारत की लोकतांत्रिक शक्ति, सांस्कृतिक विरासत और राष्ट्रीय एकता को प्रभावी रूप से दर्शाती है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि गणतंत्र दिवस परेड में भारत की सुरक्षा व्यवस्था की असाधारण क्षमता देखने को मिली। देश की तैयारियां, तकनीकी शक्ति और नागरिकों की सुरक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता इस आयोजन में साफ झलकती है। उन्होंने सशस्त्र बलों को देश का गौरव बताया।

अन्य पढ़े: आधार विजन 2032: अब फिंगरप्रिंट की जगह चेहरे से होगी पहचान

परेड से पहले प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जाकर (Narendra Modi ) शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद राष्ट्रपति Droupadi Murmu द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाने के साथ समारोह की औपचारिक शुरुआत हुई। इस वर्ष गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष Ursula von der Leyen और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष Antonio Costa रहे।

परेड समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री ने प्रोटोकॉल से हटकर कर्तव्य पथ पर चलते हुए लोगों का अभिवादन किया। हाथों में तिरंगे लिए जनता ने ‘भारत माता की जय’ और ‘मोदी–मोदी’ के नारों के साथ उनका स्वागत किया। राजस्थानी पगड़ी और मोर पंख की सजावट के साथ प्रधानमंत्री का पारंपरिक परिधान विशेष आकर्षण का केंद्र बना।

Read Telugu News: https://vaartha.com/

यह भी पढ़ें :

#Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews India national pride Indian armed forces display Indian democracy strength Kartavya Path parade Narendra Modi PM Modi statement Republic Day 2026 news Republic Day celebrations India Republic Day chief guests Republic Day Parade 77th