Latest Hindi News: जुबीन की मौत पर खुलासा, साथी संगीतकार ने लगाया जहर देने का आरोप

By Anuj Kumar | Updated: October 6, 2025 • 3:23 PM

नई दिल्ली। असम के लोकप्रिय गायक जुबीन गर्ग (Zubin Garg) की मौत की गुत्थी अब और भी उलझती दिखाई दे रही है। एसआईटी की पूछताछ में जुबीन के बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी (Badmat Sekhar Jyoti Goswami ) ने दावा किया कि जुबीन गर्ग को उनके मैनेजर और फेस्ट ऑर्गनाइजर ने जहर दिया था।

बैंडमेट का सनसनीखेज आरोप

गोस्वामी ने बताया कि जब गायक डूब रहे थे, तो उनके मुंह और नाक से झाग निकल रहा था, लेकिन उन्हें तुरंत अस्पताल नहीं ले जाया गया। उन्होंने यह भी कहा कि जुबीन को स्विमिंग बहुत अच्छी तरह से आती थी, इसलिए उनकी मौत केवल डूबने से नहीं हो सकती।

एसआईटी कर रही गहन जांच

असम पुलिस अब शेखर ज्योति गोस्वामी के आरोपों की गहन जांच कर रही है। जांच टीम इस बात की पुष्टि करने की कोशिश कर रही है कि क्या वास्तव में जुबीन गर्ग को किसी ने जहर दिया था या उनकी मौत स्कूबा डाइविंग की दुर्घटना के कारण हुई।

12 लोगों को भेजा गया नोटिस

बता दें कि जुबीन गर्ग की मौत की जांच के लिए असम पुलिस ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया था। एसआईटी ने इस मामले में पहले ही कुल 12 लोगों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजे थे। इस प्रक्रिया में गायक के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और फेस्ट ऑर्गनाइजर श्यामकानु महंत को गिरफ्तार किया गया। दोनों को गुवाहाटी कोर्ट में पेश करने के बाद 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया।

सोशल मीडिया पर उठे सवाल

इधर जुबीन गर्ग के फैंस इस खबर से हैरान हैं और सोशल मीडिया पर लगातार उनकी सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं। ट्विटर और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म्स पर यह मामला ट्रेंड करने लगा है।

राजकीय सम्मान के साथ विदाई

जुबीन गर्ग का अंतिम संस्कार 23 सितंबर 2025 को उनके गृह जिला गुवाहाटी, असम के पास कमरकुची गांव में किया गया। इस दौरान उन्हें राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी गई। उनके प्रशंसकों और परिवारजन ने इस मौके पर गायक को श्रद्धांजलि अर्पित की।

सिंगापुर में हुआ था हादसा

जुबीन गर्ग का निधन 19 सितंबर 2025 को सिंगापुर में हुआ। वह एक इवेंट में परफॉर्म करने गए थे। इस इवेंट से पहले उन्होंने स्कूबा डाइविंग की थी, और इसी दौरान कथित रूप से डूबने की घटना हुई। सिंगापुर से खबर आने के बाद उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई।

Read More :

# Badmat Joti Goswami News # Latest news # Zubin Gerg News #Hindi News