Delhi: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रमुख बैठक अगले महीने दिल्ली में

By Surekha Bhosle | Updated: June 23, 2025 • 3:36 PM

संघ के वरिष्ठ प्रचारकों की होगी मौजूदगी

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की प्रांत प्रचारक बैठक अगले महीने दिल्ली (Delhi) में आयोजित की जाएगी। यह बैठक संघ की वार्षिक रणनीति और गतिविधियों की समीक्षा करने तथा आगामी दिशा तय करने के लिहाज़ से अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है।

संघ प्रमुख मोहन भागवत करेंगे मार्गदर्शन

विचार-विमर्श में होगी महत्वपूर्ण भूमिका

बैठक में RSS प्रमुख डॉ. मोहन भागवत स्वयं शामिल होंगे और संगठन के विस्तार, सामाजिक गतिविधियों तथा वर्तमान राष्ट्रीय परिदृश्य पर अपने विचार साझा करेंगे। उनके अलावा सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले और अन्य शीर्ष पदाधिकारी भी बैठक में मौजूद रहेंगे।

अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर के अनुसार, बैठक में सभी प्रांत प्रचारक, सह प्रांत प्रचारक और क्षेत्र प्रचारक के साथ-साथ सह क्षेत्र प्रचारक भी बैठक में उपस्थित रहेंगे. सालाना बैठक में संघ से जुड़ी कई अलग-अलग संगठनों के अखिल भारतीय संगठन मंत्री भी शामिल होंगे।

राष्ट्रीय संघ (RSS) की हर साल होने वाली अखिल भारतीय स्तर की प्रांत प्रचारक बैठक अगले महीने दिल्ली में आयोजित की जाएगी. अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बताया कि 3 दिन चलने वाले प्रांत प्रचारक बैठक में संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले समेत संघ से जुड़े कई शीर्ष अधिकारी भी बैठक में शामिल होंगे।

आरएसएस की सालाना अखिल भारतीय स्तर की प्रांत प्रचारक बैठक इस साल 4 जुलाई (विक्रम संवत् 2082, आषाढ़ शुक्ल) से शुरू होगी जो 3 दिन चलेगी. यह बैठक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित हो रही है. बैठक दिल्ली के केशवकुंज संघ कार्यालय में आयोजित की जाएगी।

अखिल भारतीय संगठन मंत्री भी होंगे शामिल

अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर के अनुसार, बैठक में देशभर के सभी प्रांत प्रचारक, सह प्रांत प्रचारक और क्षेत्र प्रचारक के साथ-साथ सह क्षेत्र प्रचारक भी बैठक में उपस्थित रहेंगे. संघ की संगठन रचना में कुल 11 क्षेत्र और 46 प्रांत बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि इस सालाना बैठक में संघ से जुड़ी कई अलग-अलग संगठनों के अखिल भारतीय संगठन मंत्री भी शामिल होंगे।

आंबेकर ने कहा कि पिछले मार्च में हुई अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा बैठक के बाद देशभर में अप्रैल, मई और जून महीने में संघ के अलग-अलग स्तरों के प्रशिक्षण वर्ग पूरा होने के बाद आगामी योजना के क्रियान्वयन की रूपरेखा की दृष्टि से यह बैठक अहम मानी जाती है।

आगामी कार्यक्रम को लेकर होगी चर्चा

उन्होंने कहा कि दिल्ली में हो रही इस बैठक में हाल ही में संपन्न हुए संघ के प्रशिक्षण वर्गों के वृत्तांत और समीक्षा, के अलावा आगामी शताब्दी वर्ष के निर्धारित अलग-अलग कार्यक्रमों की योजना का क्रियान्वयन, सरसंघचालक के साल 2025-26 की प्रवास योजना जैसे विषयों पर गंभीर चर्चा की जाएगी. संघ शताब्दी वर्ष (2025-26) के कार्यक्रम अगले विजयादशमी यानी 2 अक्टूबर 2025 से शुरू होकर अगले साल विजयादशमी 2026 तक चलेंगे।

बैठक में शामिल होने को लेकर सुनील आंबेकर ने कहा, “सरसंघचालक डॉक्टर मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, सभी सह सरकार्यवाह डॉक्टर कृष्णगोपाल, सीआर मुकुंद, अरुण कुमार, रामदत्त, आलोक कुमार और अतुल लिमये समेत अखिल भारतीय कार्य विभाग के सभी प्रमुख, सह प्रमुख और कार्यकारिणी के सदस्य बैठक में भाग लेने वाले हैं. बैठक में शामिल होने के लिए संघ प्रमुख भागवत इसी महीने के अंत में यानी 28 जून को ही दिल्ली में आ जाएंगे।

Read more: Delhi : एनजीटी ने गोलकोंडा किले में प्राचीन जल कुंड की खराब स्थिति का स्वतः लिया संज्ञान

#delhi Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi rss today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार