Latest News : अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर गंभीर सवाल

By Surekha Bhosle | Updated: November 22, 2025 • 11:00 AM

धमाके वाली घटना के बाद संस्थान की गतिविधियों पर बढ़ी नजर

फरीदाबाद: दिल्ली ब्लास्ट के बाद जांच के घेरे में आई फरीदाबाद की (Al-Falah University) अल-फलाह यूनिवर्सिटी को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। 12 से ज्यादा स्टाफ से पूछताछ वाले बयानों में विरोधाभास सामने आया है। खबर ये भी है कि धमाके वाले दिन ही कई डॉक्टर गायब हो गए और 10 नवंबर की रात से कई फैकल्टी अंडरग्राउंड हो गईं

मोबाइल स्विच ऑफ और सोशल मीडिया अकाउंट डिएक्टिवेट 

कई लोगों का सोशल मीडिया अकाउंट अचानक डिएक्टिवेट हो गया, जिसमें अधिकांश संदिग्धों के फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स प्रोफाइल गायब हो गए और मोबाइल भी स्विच ऑफ कर दिए गए। इस आतंकी साजिश में कई लोगों की भूमिका पर शक गहरा रहा है। 

धमाके वाले दिन ही कई डॉक्टर गायब (Doctor missing) हो गए और 10 नवंबर की रात से कई फैकल्टी अंडरग्राउंड है। उन्होंने क्लास व ड्यूटी अचानक छोड़ दी है। कई डॉक्टर-स्टाफ अंडरग्राउंड धमाके के बाद संदिग्ध हालात में यूनिवर्सिटी छोड़कर चले गए हैं। 2 लाख से ज्यादा वाले कई बैंक खाते फ्रीज किए गए हैं। फंड ट्रेल, कॉल लॉग और चैट हिस्ट्री की जांच तेज कर दी गई है।

अन्य पढ़ें: दिल्ली ब्लास्ट केस में ED की बड़ी कार्रवाई, 4 राज्यों में 30 ठिकानों पर छापेमारी

छात्रों के लिए प्रोजेक्ट्स बनाने के नाम पर लैब से होती थी कैमिकल की चोरी

एक खबर ये भी है कि आतंकी डॉक्टर मुजम्मिल, डॉक्टर उमर और डॉक्टर शाइन मेडिकल पढ़ाई और छात्रों के लिए प्रोजेक्ट्स बनाने के नाम पर लैब से कैमिकल की चोरी करते थे। यूनिवर्सिटी की लैब की जांच से बड़ा खुलासा हुआ है। लैब के रिकार्ड से जब समान का मिलान किया गया तो लैब से कांच का समान (ग्लॉसवेयर), ऐमोनियम नाइट्रेट और कुछ कैमिकल टेस्टिंग किट रिकार्ड से मैच नहीं हुए।

काफी कैमिकल कीट और लैब का समान गायब पाया गया जिनको लैब से बाहर निकालने से पहले किसी तरह की कोई एंट्री नहीं करवाई गई। छोटी-छोटी क्वॉन्टिटी में अपने बैग और गाड़ियों की डिग्गी में रखकर लैब का समान कैम्पस से बाहर ले जाया गया। अमोनियम नाइट्रेट के साथ टेस्टिंग करने के लिए अलग अलग तरह के कैमिकल्स और लैब की किट लैब से गायब कर दी गई। 

गिरफ्तार आतंकियो से एनआईए इन कैमिकल्स के बारे में पूछताछ कर रही है कि लैब से कौन सा कैमिकल कब निकालना है, किसका क्या इस्तेमाल होता था, ये तय कौन करता था, साथ ही कैमिकल्स से बम बनाने के लिए क्या विदेशी हैंडलर्स बताते थे कि किस कैमिकल से कितनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक तैयार किए जा सकते हैं।

यूनिवर्सिटी क्या होती है?

विश्वविद्यालय या महाविद्यालय वह संस्था है जिसमें सभी प्रकार की विद्याओं की उच्च कोटि की शिक्षा दी जाती हो, परीक्षा ली जाती हो तथा लोगों को विद्या संबंधी उपाधियाँ आदि प्रदान की जाती हों। इसके अंतर्गत विश्वविद्यालय के मैदान, भवन, प्रभाग, तथा विद्यार्थियों का संगठन आदि भी सम्मिलित हैं।

अन्य पढ़ें:

#BreakingNews #BreakingRevelations #FaridabadNews #HindiNews #InvestigationUpdate #SecurityConcerns