India-Fiji के बीच सात समझौते: सुरक्षा, स्वास्थ्य, और सांस्कृतिक संबंधों को नई मजबूती

By Vinay | Updated: August 25, 2025 • 4:38 PM

नई दिल्ली, 25 अगस्त 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को हैदराबाद हाउस में फिजी (FIJI) के प्रधानमंत्री सिटिवेनी राबुका के साथ मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करने पर चर्चा की। इस दौरान दोनों देशों ने रक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा, व्यापार, और मानव संसाधन विकास जैसे क्षेत्रों में सात महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए। पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि भारत और फिजी एक स्वतंत्र, समावेशी, और सुरक्षित इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के लिए प्रतिबद्ध हैं

बैठक में भारत ने फिजी की समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने के लिए प्रशिक्षण और उपकरण सहायता का वादा किया। साइबर सुरक्षा और डेटा संरक्षण में अनुभव साझा करने पर भी सहमति बनी। स्वास्थ्य क्षेत्र में, फिजी की राजधानी सुवा में 100 बेड का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल स्थापित करने, डायलिसिस यूनिट, समुद्री एम्बुलेंस, और जन औषधि केंद्रों की स्थापना का ऐलान किया गया, ताकि वहां सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध हों।

पीएम मोदी ने फिजी में बसे भारतीय मूल के गिरमिटिया समुदाय के योगदान को याद करते हुए कहा, “19वीं सदी में 60,000 से अधिक भारतीय गिरमिटिया भाई-बहनों ने फिजी की समृद्धि में योगदान दिया। उनकी मेहनत ने फिजी की सांस्कृतिक और सामाजिक विविधता को समृद्ध किया।” उन्होंने फिजी सरकार द्वारा ‘गिरमिट-डे’ की घोषणा को साझा इतिहास के सम्मान के रूप में सराहा। साथ ही, फिजी के पंडितों को भारत में प्रशिक्षण और गीता महोत्सव में भागीदारी का अवसर देने की घोषणा की।

फिजी के पीएम राबुका ने भारत को “असली बॉस” करार देते हुए इन समझौतों को ऐतिहासिक बताया। दोनों देशों ने इंडो-पैसिफिक ओशन्स इनिशिएटिव में फिजी की भागीदारी का स्वागत किया, जो क्षेत्रीय शांति और समृद्धि को बढ़ावा देगा।

ये भी पढ़े

breaking news fiji Hindi News india international relation letest news pm modi