Uttarkashi : उत्तरकाशी में भीषण बादल फटा, धराली में 30 सेकेंड में तबाही

By Surekha Bhosle | Updated: August 5, 2025 • 7:52 PM

अब तक 10 लोगों की मौत, कई लापता

Uttarkashi : उत्तराखंड के उत्तरकाशी (Uttarkashi) के धराली में साल 2025 के मानसून की सबसे बड़ी बादल फटने (cloud burst) की घटना सामने आई है जिसमें कई लोगों के लापता होने की खबर है। लगातार हो रही बरसात पहाड़ों पर आफत बनकर बरस रही है। उत्तरकाशी के हर्षिल क्षेत्र में बादल फटने से 30 सेकेंड के भीतर सैलाब आया जिसमें कई लोग बह गए हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीआरएफ, राजस्व, आर्मी आपदा दल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं

जानकारी के मुताबिक अचानक बादल फटने से खीर गाड़ में मलबे के साथ आए पानी के कारण कस्बे में कई घऱ सैलाब में बह गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना में अब तक 10 लोगों की मौत, 40 से ज्यादा लोगों के लापता और 100 से ज्यादा के फंसे होने की बात सामने आ रही है। सेना ने राहत कार्यों में तेजी लाते हुए 20 लोगों को रेस्क्यू भी कर लिया है।

 होटल पूरी तरह तबाह

Uttarkashi : जानकारी के मुताबिक गंगोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव धराली में खीर गंगा नदी में आई विनाशकारी बाढ़ में 5 होटल पूरी तरह तबाह गए हैं। लोगों ने बताया कि खीर गंगा के जल ग्रहण क्षेत्र में ऊपर कहीं बादल फटा, जिसके कारण यह विनाशकारी बाढ़ आई है। विनाशकारी बाढ़ से लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है। उत्तरकाशी के डीएम प्रशांत आर्य ने बताया कि जिस जगह बदल फटा है वहां पर काफी होटल और रेस्टोरेंट हैं। आर्य ने बताया कि कुछ टूरिस्ट भी वहां फंसे हुए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना में 10 लोगों की मौत हुई है, 40 से ज्यादा लोग लापता हैं और 100 से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं।

CM धामी ने क्या बताया?

Uttarkashi : उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा- “धराली (उत्तरकाशी) क्षेत्र में बादल फटने से हुए भारी नुकसान का समाचार अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है। राहत एवं बचाव कार्यों के लिए SDRF, NDRF, जिला प्रशासन तथा अन्य संबंधित टीमें युद्ध स्तर पर जुटी हुई हैं। इस सम्बन्ध में लगातार वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क में हूं और स्थिति की गहन निगरानी की जा रही है। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।” 

हेल्पलाइन नंबर्स जारी

आपदा को देखते हुए जिला प्रशासन उत्तरकाशी ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं। लोग 01374-222126, 01374-222722 और 9456556431 पर कॉल करके जरूरी जानकारी ले सकते हैं।

उत्तरकाशी का पुराना नाम क्या था?

यह राज्य टिहरी गढ़वाल के नाम से जाना गया और 1947 में भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद 1949 में इसे उत्तर प्रदेश राज्य में मिला दिया गया।

उत्तरकाशी में सबसे बड़ा गांव कौन सा है?

गुंडियाट गाँव भारत के उत्तराखंड में हिमालय की तलहटी में रवाईं घाटी में स्थित एक गाँव है। लगभग 1,500. यह गाँव उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से लगभग 150 किलोमीटर (93 मील) दूर और 1,550 मीटर (5,090 फीट) की ऊँचाई पर स्थित है। गुंडियात गाँव घाटी के सबसे बड़े गाँवों में से एक है।

अन्य पढ़ें: Uttarakhand : 235 गढ़ और 168 किले मौजूद हैं उत्तराखंड में

#BreakingNews #DharaliFlashFlood #HindiNews #LatestNews #Monsoon2025 #NaturalCalamity #UttarakhandDisaster #UttarkashiCloudburst