Shashi Tharoor ने कांग्रेस से मतभेद पर तोड़ी चुप्पी, BJP को लेकर कही बात

By digital | Updated: June 19, 2025 • 2:34 PM

Shashi Tharoor का बड़ा बयान, बोले- ‘कांग्रेस से मतभेद पार्टी के अंदर सुलझाऊंगा’ BJP से नजदीकी की अटकलों पर शशि थरूर ने दी सफाई

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता Shashi Tharoor ने BJP से जुड़ने की अटकलों पर आखिरकार चुप्पी तोड़ी है। बीते कुछ दिनों से उनके बीजेपी नेताओं के साथ दिखने और बयानों को लेकर चर्चा तेज थी कि क्या वे पार्टी बदलने की सोच रहे हैं। लेकिन अब थरूर ने साफ किया है कि उनके कांग्रेस से कुछ वैचारिक मतभेद जरूर हैं, मगर वह इन्हें पार्टी के अंदर ही सुलझाएंगे।

Shashi Tharoor ने क्या कहा?

केरल में मीडिया से बातचीत के दौरान थरूर ने कहा:

“हर पार्टी में मतभेद होते हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप पार्टी छोड़ दें। मैं कांग्रेस में था, हूं और रहूंगा।”

उन्होंने आगे कहा कि पार्टी के भीतर चर्चा के लिए मंच हैं और वे वहीं अपनी बात रखेंगे।

Shashi Tharoor ने कांग्रेस से मतभेद पर तोड़ी चुप्पी, BJP को लेकर कही बात

BJP के साथ मंच साझा करने पर उठे सवाल

हाल ही में Shashi Tharoor को:

इन घटनाओं के बाद ही उनके पार्टी बदलने की अटकलें शुरू हुई थीं।

कांग्रेस का क्या रुख रहा?

Shashi Tharoor ने कांग्रेस से मतभेद पर तोड़ी चुप्पी, BJP को लेकर कही बात

Shashi Tharoor की भूमिका कांग्रेस में क्या रही है?

क्या आगे कोई बड़ा राजनीतिक फैसला लेंगे Tharoor?

फिलहाल उनके बयानों से यह स्पष्ट है कि:

Shashi Tharoor ने BJP से नजदीकी की चर्चाओं पर विराम लगाने की कोशिश जरूर की है, लेकिन कांग्रेस में उनकी असहमति की भावना किसी से छिपी नहीं है। वे पार्टी में बने रहना चाहते हैं, पर अपने विचारों से पीछे नहीं हटेंगे। अब देखना है कि कांग्रेस नेतृत्व उनके इस खुले रुख को किस तरह लेता है और आने वाले समय में उनकी भूमिका क्या होती है।

BJPRumours BJPTharoorNews CongressLeader CongressUpdate IndianPolitics InternalPartyIssue KeralaPolitics LokSabha2024 NationalPolitics PoliticalNews PoliticalRumours ShashiTharoor TharoorSpeaks TharoorStatement TharoorVsCongress