Latest Hindi News : Shubhanshu-ट्रैफिक जाम में अटके एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला

By Anuj Kumar | Updated: November 21, 2025 • 11:55 PM

बेंगलुरु,। बेंगलुरु का भारी ट्रैफिक (Traffic) एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार इसे लेकर मजेदार टिप्पणी की है एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला ने। दरअसल, बेंगलुरु टेक समिट में शामिल होने पहुंचे शुभांशु ने कहा कि अंतरिक्ष में यात्रा करना, शहर के ट्रैफिक को पार करने से कहीं ज्यादा आसान है।

“अंतरिक्ष आसान, बेंगलुरु ट्रैफिक मुश्किल” – शुभांशु की चुटकी

कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए एस्ट्रोनॉट शुभांशु ने बताया कि वे शहर के दूसरे छोर पर स्थित मराठाहल्ली से बेंगलुरु इंटरनेशनल एग्जीबिशन सेंटर (BIIEC) तक पहुंचे, जिसकी दूरी लगभग 34 किलोमीटर है। सामान्य परिस्थितियों में यह सफर एक घंटे से अधिक लेता है, हालांकि उन्हें इसमें कितना समय लगा, यह स्पष्ट नहीं हो पाया।

“प्रेज़ेंटेशन से तीन गुना समय सड़क पर बिताया”

मंच से बोलते हुए उन्होंने कहा, “मैं मराठाहल्ली से यहां पहुंचा हूं। मेरे प्रेजेंटेशन में जितना समय लगेगा, उससे तीन गुना समय मैंने सड़क पर बिताया है। उम्मीद है कि आप मेरे कमिटमेंट को समझेंगे।”
उनकी यह टिप्पणी सुनकर सभागार में मौजूद लोग हंसी रोक नहीं सके और कई देर तक मुस्कुराते रहे। शुभांशु शुक्ला की इस मजाकिया चुटकी ने न केवल कार्यक्रम में हल्का माहौल बनाया बल्कि बेंगलुरु के पुराने ट्रैफिक संकट को फिर चर्चा में ला दिया।

कर्नाटक सरकार का जवाब

कर्नाटक के आईटी-बीटी मंत्री प्रियंक खड़गे (Priyank Kharge) ने शुभांशु की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार शहर में यात्रा समय कम करने और ट्रैफिक प्रबंधन सुधारने पर काम कर रही है। उन्होंने कहा, “हम ऐसी दिक्कतें आगे न हों, इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।”

शुभांशु शुक्ला कौन थे?

शुभांशु शुक्ला भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन हैं जो भारत के पहले मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन, गगनयान के लिए चुने गए चार अंतरिक्ष यात्रियों में से एक हैं। वह एक्सिओम मिशन 4 (AXIOM-4) में एक पायलट के रूप में अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर जाने वाले पहले भारतीय बने।  

Read More :

# Bengluru news # BIEC News # Traffic News #Breaking News in Hindi #Hindi News #Latest news #Presentation News