Shubhanshu Shukla की अंतरिक्ष उड़ान, मां बोली- हम नहीं डरे

By Surekha Bhosle | Updated: June 25, 2025 • 11:18 AM

जब बेटा आसमान की ऊंचाइयों तक पहुंचा, मां ने कहा – “हमें डर नहीं, गर्व है!

भारत के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) आज नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरिक्ष (space) के लिए उड़ान भरने वाले हैं. यह 1984 के बाद भारत का दूसरा अंतरिक्ष मिशन है. शुभांशु के परिवार ने इस ऐतिहासिक पल पर गर्व और भावुकता व्यक्त की है. पिता ने कहा कि बेटा पूरा काम कर रहा है नाम हमारा हो रहा है।

भारत एक बार फिर अंतरिक्ष की दुनिया में नया इतिहास रचने जा रहा है. साल 1984 में विंग कमांडर राकेश शर्मा के बाद अब भारत अपने दूसरे अंतरिक्ष यात्री को स्पेस में भेजने के लिए पूरी तरह से तैयार है. भारत के अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला यह इतिहास रचने जा रहे हैं. शुभांशु दोपहर 12.01 बजे नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरेंगे. बेटे की इस उड़ान से पहले परिवार काफी भावुक नजर आया।

शुभांशु Shubhanshu Shukla मूलरूप से उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ के रहने वाले हैं. आज होने वाली इस उड़ान को लेकर अलग ही उत्साह नजर आ रहा है. शुभांशु ने जिस स्कूल में पढ़ाई की वहां उनके पिता का रेड कारपेट पर स्वागत किया गया. इस दौरान शुभांशु के पिता ने कहा कि बेटे पर मुझे तो गर्व है ही पूरे देश को है. मीडिया से बातचीत करते हुए वे भावुक न आए. उन्होंने कहा कि काम बेटा कर रहा है और नाम हमारा हो रहा है।

पिता ने कहा, उनका मिशन दोपहर 12 बजे के आसपास लॉन्च होगा. मिशन को लॉन्च होते देखने के लिए हम बहुत उत्सुक और खुश हैं. हमारा आशीर्वाद उनके साथ है. ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनका मिशन अच्छी तरह से पूरा हो।

हम इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते- शुभांशु की मां

शुभांशु की मां बेटे की इस उपलब्धि पर कहा कि हमारे लिए आज बहुत गौरव का क्षण है. इसके साथ ही सबसे ज्यादा गौरव का क्षण स्कूल वालों के लिए है, जिसने उस बच्चे को पढ़ाया है. शुभांशु की तरह ही देश के और बच्चे भी इस तरह का काम करें. मुझे कोई डर नहीं है. सुबह मेरी बेटे से बातचीत हुई थी. हम इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं. हम (ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के लिए) बिल्कुल भी डरे हुए नहीं हैं. हम खुश हैं, हमें बहुत गर्व है।

कब होगा मिशन लॉन्च

शुभांशु जिस मिशन के जरिए अंतरिक्ष में जाने वाले हैं, उसका नाम एक्सिओम-4 है. इसका लॉन्च अमेरिका के फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर में लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39ए से बुधवार को सुबह 2:31 बजे ईडीटी होगा. भारतीय समय की बात करें तो ये दोपहर 12 बजे होगा।

कौन-कौन जा रहा साथ?

इस मिशन में स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन अंतरिक्ष यान पर सवार करके 4 सदस्यीय अंतरराष्ट्रीय दल को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) तक ले जाएगा. चालक दल में मिशन कमांडर के रूप में अमेरिका से डॉ. पैगी व्हिटसन, पोलैंड से स्लावोज उज़्नान्स्की-विस्निव्स्की और हंगरी से टिबोर कापू और भारत के शुभांशु शुक्ला शामिल हैं।

Read more: Axiom-4 Mission: शुभांशु शुक्ला भरेंगे उड़ान, मिशन की उलटी गिनती शुरू

#Shubhanshu Shukla Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार