silver price crosses : चांदी ₹3 लाख पार! आगे क्या बढ़ेगी? एक्सपर्ट्स की राय

By Sai Kiran | Updated: January 20, 2026 • 8:18 PM

silver price crosses : देश में चांदी की कीमतों ने इतिहास में पहली बार नया रिकॉर्ड बनाया है। घरेलू बाजार में 1 किलो चांदी की कीमत 3 लाख रुपये के पार पहुंचकर करीब 3.05 लाख रुपये हो गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट सिल्वर 100 डॉलर के करीब कारोबार कर रही है, जिसका असर घरेलू बाजारों पर भी दिख रहा है। MCX पर चांदी की कीमत 3,01,000 रुपये प्रति किलो से ऊपर पहुंच गई, जबकि एक ही दिन में लगभग 10,000 रुपये की तेजी दर्ज की गई।

स्थानीय बाजारों में भी चांदी महंगी हुई है। 100 ग्राम चांदी की कीमत बढ़कर 30,500 रुपये और 10 ग्राम की कीमत 3,050 रुपये तक पहुंच गई है। जनवरी महीने में ही चांदी ने 28 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न देकर सोने से बेहतर प्रदर्शन किया है।

अन्य पढ़े: माघ मेले की अव्यवस्था को लेकर बीजेपी शासन पर अखिलेश यादव ने किए सवाल

विशेषज्ञों के मुताबिक, चांदी की कीमतों में इस (silver price crosses) उछाल के पीछे वैश्विक राजनीतिक और आर्थिक अनिश्चितता प्रमुख कारण है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ धमकियों, यूरोप के साथ बढ़ते तनाव, कमजोर डॉलर और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों ने निवेशकों को सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर आकर्षित किया है। हालांकि, विशेषज्ञ सलाह दे रहे हैं कि मौजूदा ऊंचे स्तरों पर एकमुश्त निवेश से बचें और चरणबद्ध या एसआईपी के जरिए निवेश करना बेहतर रहेगा।

Read Telugu News: https://vaartha.com/

यह भी पढ़ें :

#Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews global tariff impact silver mcx silver price precious metals rally safe haven assets silver investment India silver market outlook 2026 silver price crosses 3 lakh silver price today india silver rate per kg India silver vs gold returns