Latest Hindi News : आज होगा SIR का ऐलान : पहले चरण में कुछ राज्यों में शुरू होगी प्रक्रिया

By Anuj Kumar | Updated: October 27, 2025 • 10:32 AM

नई दिल्ली। देशभर में मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) की प्रक्रिया आज से शुरू हो सकती है। चुनाव आयोग (Elections Commission) सोमवार को हुई समीक्षा बैठक के बाद मंगलवार को SIR की औपचारिक घोषणा करने जा रहा है। इस पहल के तहत मतदाता सूचियों को अद्यतन, दुरुस्त और सटीक बनाने पर जोर दिया जाएगा ताकि आगामी विधानसभा चुनावों से पहले कोई नाम छूट न जाए या दोहराव न हो।

पहले चरण में पांच राज्यों से शुरुआत

सूत्रों के अनुसार, पहले चरण में असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और पश्चिम बंगाल (West Bengal) को शामिल किया गया है — इन राज्यों में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे बड़े राज्यों में भी पहले चरण में SIR की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।
चुनाव आयोग से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण में वही राज्य शामिल होंगे, जहां 2026 तक चुनाव होने हैं।

मार्च तक पूरा होगा पहला चरण

मतदाता सूची के अद्यतन का काम मार्च 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद आयोग दूसरे चरण के SIR की घोषणा करेगा, जिसमें पहाड़ी राज्यों और शेष राज्यों को शामिल किया जाएगा। हाल ही में आयोग ने सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (CEOs) के साथ बैठक कर इस दिशा में तैयारियों की समीक्षा की थी।

जहां स्थानीय निकाय चुनाव, वहां SIR फिलहाल टला

आयोग ने स्पष्ट किया है कि जिन राज्यों में स्थानीय निकाय चुनाव चल रहे हैं या जल्द होने वाले हैं, वहां SIR का कार्य अगले चरण में किया जाएगा। इसका कारण यह है कि चुनावी मशीनरी फिलहाल स्थानीय चुनावों में व्यस्त है।

बिहार में प्रक्रिया पहले ही पूरी

बता दें कि बिहार में मतदाता सूची का विशेष सघन पुनरीक्षण कार्य पहले ही पूरा किया जा चुका है। राज्य में लगभग 7.42 करोड़ मतदाताओं की अंतिम सूची 30 सितंबर को प्रकाशित की गई थी। अब वहां 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होना है, जबकि 14 नवंबर को मतगणना होगी।

Read More :

# Latest news #Breaking News in Hindi #Elections Commission News #Hindi News #Kerala news #SIR news #west Bengal news Bihar Elections 2025