Bihar : चंदन मिश्रा हत्याकांड में पश्चिम बंगाल से छह आरोपी गिरफ्तार

By Anuj Kumar | Updated: July 19, 2025 • 8:57 AM

पटना के पारस एचएमआरआई अस्पताल (Paras MHRI Hospital) में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में बिहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बिहार एसटीएफ और पटना पुलिस की संयुक्त टीम ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) से हत्याकांड में शामिल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है और उन्हें पटना लाया जाएगा। कुछ और आरोपियों के ठिकानों की जानकारी मिली है जहां छापेमारी जारी है।

पटना। पटना के पारस एचएमआरआई अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में घुसकर पैरोल पर आए गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या मामले में बिहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।शुक्रवार को बिहार एसटीएफ और पटना पुलिस की संयुक्त टीम ने पश्चिम बंगाल में हत्याकांड में शामिल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया।इस घटना में और भी अपराधियों के शामिल होने की बात सामने आई है। देर रात तक पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों के नामों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की थी।गिरफ्तार आरोपियों से पश्चिम बंगाल में पूछताछ की जा रही है, कानूनी प्रक्रिया के बाद उन्हें पटना लाया जाएगा। कुछ और आरोपियों के ठिकानों की जानकारी मिली है, वहां छापेमारी की जा रही है। इस घटना में सबसे पहले तौसीफ रजा उर्फ बादशाह का नाम सामने आया था।

बक्सर पुलिस ने बक्सर के मोनू सिंह के नाम की पुष्टि की

इसके बाद बक्सर पुलिस (Buxar Police) ने बक्सर के मोनू सिंह के नाम की पुष्टि की। इनके अलावा बलवंत, नीलेश, सूर्यभान, अभिषेक, निशु समेत दस आरोपियों के नाम सामने आए। अभी तक पुलिस यह स्पष्ट नहीं कर रही है कि इनमें से कोई पकड़ा गया है या और भी हैं।

वहीं, पटना के पारस एचएमआरआई अस्पताल में गुरुवार को हुई हत्या के बाद कुख्यात चंदन मिश्रा का शव देर रात उसके गांव लाया गया। रात में ही जिला मुख्यालय में उसके अंतिम संस्कार की तैयारी थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।इसे लेकर स्थानीय प्रशासन के खिलाफ विरोध भी हुआ। इसके बाद परिजन शव को औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित पैतृक गांव सोनबरसा ले गए। शुक्रवार की सुबह उसका पार्थिव शरीर उसी क्षेत्र के ब्यास के डेरा गांव के पास गंगा नदी में विसर्जित कर दिया गया। इससे पहले उसके पिता मंटू मिश्रा ने चिता को मुखाग्नि दी, लेकिन शव का अंतिम संस्कार नहीं किया गया।

इस घटना के बाद गांव में काफी तनाव है

उसके पिता ने कहा कि भगवान न्याय करेगा। उनके बेटे का शव जितना दूर जाएगा, वह भीतर से उतना ही मजबूत होता जाएगा। इस घटना के बाद गांव में काफी तनाव है। परिजन और चंदन के समर्थक गुस्से में हैं। कहा जा रहा है कि इसी वजह से शव का अंतिम संस्कार नहीं किया गया। तनाव को देखते हुए पुलिस पूरे दिन सादे लिबास में गांव में तैनात रही और हर गतिविधि पर नजर रखती रही।

Read more : Bihar : 125 यूनिट फ्री बिजली का सबकुछ हो गया क्लियर, कितना आएगा बिल

# Breaking News in hindi # Buxar Police news # Chandan Mishara Murder news # Hindi news # Latest news # Paras Hospital news # Patna Police new # West Bengal news