Sonam Raghuvanshi : पति की हत्या के बाद सोनम ने खाया लजीज खाना, जेल में हालत कैसी?

By Ankit Jaiswal | Updated: June 14, 2025 • 5:33 PM

डॉक्टरों की सलाह पर सोनम को जेल में मिल रहा विशेष खाना

मेघालय पुलिस राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में गिरफ्तार सोनम रघुवंशी और चार अन्य आरोपियों से पूछताछ कर रही है। रोज चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है। जेल में उनके लिए डॉक्टरों की सलाह पर विशेष खाना दिया जा रहा है। बता दें कि सोनम ने पति राजा की हत्या वाले दिन अपनी सास को कहा था कि उसका व्रत है, और पुलिस जांच में पता चला था कि उसने लौटकर बढ़िया खाना खाया था।

शिलांग पुलिस सोनम रघुवंशी समेत आरोपियों से कर रही पूछताछ

बता दें कि सोनम रघुवंशी, राज कुशवाह, आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद कुर्मी से शिलांग पुलिस पूछताछ कर रही है। उनका खास ध्यान रखा जा रहा है ताकि पूछताछ के दौरान उनकी तबीयत न बिगड़े। डॉक्टरों की सलाह पर उनके लिए खाने की व्यवस्था की जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इन सभी आरोपियों की खानपान की आदतें पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश समुदायों से अलग हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए ये विशेष व्यवस्था की गई है।

सोनम समेत आरोपियों की डाइट डॉक्टरों की सिफारिश के अनुसार की गई तय

बताया जा रहा है कि सोनम को साधारण घरेलू खाना जैसे खिचड़ी, उबली सब्जियां और फल दिए जा रहे हैं, जबकि अन्य आरोपियों की डाइट भी डॉक्टरों की सिफारिश के अनुसार तय की गई है। हिरासत के दौरान सभी आरोपियों को नियमित रूप से हल्का, सुपाच्य और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि लंबी पूछताछ के दौरान उनकी तबीयत खराब न हो। अधिकारी ने यह भी बताया कि सभी आरोपी आमतौर पर शांत बने हुए हैं। पुलिस ने इनके कपड़ों और अन्य जरूरतों का भी इंतजाम किया है। सभी आरोपियों की आवश्यक मेडिकल जांच कराई जा चुकी है और फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है।

दोनों पुलिस को गुमराह कर रहे : सचिन

इधर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सचिन रघुवंशी का कहना है कि राज और सोनम जिस प्रकार एक-दूसरे पर मास्टरमाइंड होने का आरोप मढ़ रहे हैं, उससे लगता है कि दोनों पुलिस को गुमराह कर रहे हैं। सचिन का मानना है कि साजिश में और भी लोग शामिल हैं। पुलिस को नार्को टेस्ट कराना चाहिए ताकि सच सामने आ सके। साथ ही परिजनों का ये भी कहना है कि सभी दोषियों को कठोरतम सजा मिलना चाहिए।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews latestnews Raja Raghuvanshi Raja Raghuvanshi Murder Case Sonam Raghuvanshi trendingnews