Raja murder case: राजा से पहले कहीं और तय हुई थी सोनम की शादी

By Anuj Kumar | Updated: June 18, 2025 • 11:48 AM

इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। अब पता चला है कि सोनम की शादी राजा से पहले कहीं और तय हुई थी लेकिन ज्योतिष ने कुंडली देखकर ऐसा कुछ कहा कि लड़केवालों ने ना कह दी।

इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। अब पता चला है कि सोनम की शादी राजा से पहले कहीं और तय हुई थी लेकिन ज्योतिष ने कुंडली देखकर ऐसा कुछ कहा कि लड़केवालों ने ना कह दी। अब राजा रघुवंशी की हत्याकांड के बाद वह परिवार उन पंडित जी और ऊपरवाले का आभार जता रहे हैं। परिवार के लोगों को कहना है कि अच्छा हुआ कि उन्होंने यह शादी नहीं की और बेटा बच गया। आरोप है कि सोनम ने अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या करा दी।

सोनम 0के हाथ पति की हत्या का योग है

एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब वह परिवार भी सामने आया है जहां सोनम रघुवंशी की राजा से पहले शादी लगभग तय हो चुकी थी। दोनों परिवारों ने एक दूसरे को पंसद किया, लेकिन बात कुंडली पर जाकर अटक गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि सोनम की कुंडली जब एक ज्योतिष को दिखाई गई तो उन्होंने कहा कि इस लड़की के हाथ पति की हत्या का योग है। यह बात सुनने पर वह परिवार घबरा गया और कुछ बहाने बनाकर उन्होंने रिश्ते की बात वहीं खत्म कर दी। अब वह परिवार खुश है कि उनके लड़के की जान बच गई।

11 मई को राजा और सोनम की शादी हुई थी

सोनम मांगलिक है और उसकी शादी मांगलिक योग वाले राजा रघुवंशी से तय हुई थी। दोनों की शादी की बात रघुवंशी समाज की एक पत्रिका से शुरू हुई, जिसमें दोनों परिवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 11 मई को राजा और सोनम की शादी हुई थी। 10 दिन बाद ही दोनों हनीमून पर चले गए थे, जहां 23 मई को राजा की हत्या करके उसे खाई में फेंक दिया गया। 2 जून को उसकी लाश मिली थी। बाद में सोनम को पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया। आरोप है कि उसने अपने कथित प्रेमी राज और उसके तीन दोस्तों के साथ मिलकर दूल्हे की हत्या करा दी।

रेस्टोरेंट में रची गई थी हत्या की पूरी साजिश

मेघालय में मारे गए ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या की पूरी प्लानिंग को इंदौर के एक रेस्टोरेंट में अंतिम रूप दिया गया था। रेस्टोरेंट के मालिक ने तस्वीरों को देखकर उन्हें याद आया कि आरोपी अक्सर उनके रेस्टोरेंट में आया करते थे। बताया जा रहा है कि सोनम अक्सर यहां राज के साथ मिलने और वक्त बिताने आया करती थी। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि 16 मई को राज और अन्य आरोपियों ने यहीं बैठकर पूरी प्लानिंग की थी जबकि सोनम ससुराल से फोन पर जुड़ी हुई थी।

Read more : Air India Plane: फिर विमान लौटा वापस, दिल्ली से बाली जा रही थी फ्लाइट

# national #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews