Voter Rights March : राहुल गांधी की यात्रा में जुड़ेंगे स्टालिन और कनिमोझी

By Anuj Kumar | Updated: August 25, 2025 • 5:13 PM

चेन्नई,। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में बिहार में जारी वोटर अधिकार यात्रा में अब विपक्षी दलों के बड़े नेता भी जुड़ने जा रहे हैं। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (M.K Stalin) और डीएमके संसदीय दल की नेता कनिमोझी करुणानिधि (Kanimojhi Karunanidhi) 27 अगस्त को इस यात्रा में शामिल होंगे।

वोट चोरी और अनियमितताओं के खिलाफ यात्रा

राहुल गांधी ने इस यात्रा की शुरुआत सासाराम (बिहार) से की थी। यात्रा का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं और वोट चोरी के प्रयासों का विरोध करना है। कांग्रेस का दावा है कि बड़ी संख्या में लोग इस यात्रा से जुड़ रहे हैं।

तेजस्वी यादव भी साथ

इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी शामिल हैं। दोनों नेताओं की जोड़ी बिहार की राजनीति में एक नई ऊर्जा भर रही है।

पूर्णिया में राहुल की बाइक राइड

यात्रा के आठवें दिन पूर्णिया में राहुल गांधी ने बाइक चलाकर यात्रा की शुरुआत की। उनकी यात्रा खुश्कीबाग से लाइन बाजार, पंचमुखी मंदिर, रामबाग और सिटी क्षेत्र से होते हुए कसबा और अररिया तक पहुंची। सड़कों पर जनता का भारी उत्साह देखने को मिला।

राहुल गांधी का सीधा आरोप

राहुल गांधी ने कहा,अब तक हजारों ऐसे लोग मिले जिनके नाम एसआईआर सूची से हटा दिए गए हैं। इनमें ज्यादातर गरीब, दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक, किसान और मजदूर शामिल हैं। बिल्कुल साफ है कि चुनाव आयोग और भाजपा मिलकर विपक्ष के वोट को खत्म कर रहे हैं।”

यात्रा का व्यापक दायरा

राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई। यह यात्रा 20 जिलों से गुजरते हुए लगभग 1,300 किलोमीटर का सफर तय करेगी। यात्रा का समापन 1 सितंबर को पटना में एक बड़ी रैली के साथ होगा।

राहुल गांधी कहां के सांसद हैं?

राहुल गांधी (जनम 19 जून 1970) एगो भारतीय राजनीतिक नेता बाने। राहुल गांधी भारतीय संसद के सदस्य रह चुकल बाड़ें, जे लोकसभा में अमेठी, उत्तर प्रदेश आ वायनाड, केरल के क्षेत्र सभ के प्रतिनिधित्व ।

राहुल गांधी को जेल क्यों हुई?

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को 24 मार्च 2023 को भारतीय संसद के निचले सदन (लोकसभा) के सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया। यह अयोग्यता सूरत की अदालत द्वारा मोदी उपनाम को बदनाम करने के आरोप में गांधी को दोषी ठहराए जाने के बाद हुई, जिसमें उन्हें दो साल के कारावास की सजा सुनाई गई।

Read More :

# Breaking News in hindi # Hindi news # Latest news # MK Stalin news # Purnia news # Rahul Gandhi news # Voter rights march news 3 Kanimojhi news