UP : बाराबंकी के औसानेश्वर मंदिर में भगदड़, 2 की मौत, 29 श्रद्धालु घायल

By Anuj Kumar | Updated: July 28, 2025 • 9:01 AM

यूपी में बाराबंकी (Barabanki) के औसानेश्वर महादेव मंदिर (Mahadev Temple) में सावन के तीसरे सोमवार को भगदड़ मच गई। हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, 29 लोग घायल हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।बताया जा रहा है कि रविवार रात 2 बजे जलाभिषेक (Jalabhishek) के दौरान मंदिर परिसर में अचानक करंट फैलने से हादसा हुआ। भागने के दौरान लोग एक-दूसरे को कुचलते चले गए। हादसे में घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया।CMO अवधेश यादव ने बताया कि हैदरगढ़ सीएचसी पर 29 लोग लाए गए थे, जिनमें से दो की रास्ते में मौत हो गई थी। 10 को त्रिवेदीगंज सीएचसी भेजा गया, जबकि एक को जिला अस्पताल रेफर किया गया।

तार टूटकर मंदिर परिसर के टिन शेड पर गिर गया, जिससे करंट फैल गया

वहीं डीएम शशांक त्रिपाठी ने बताया कि कुछ बंदर बिजली के तार पर कूद गए थे, जिससे तार टूटकर मंदिर परिसर के टिन शेड पर गिर गया। इसी कारण करंट फैल गया। करंट लगने से प्रशांत कुमार (16) और रमेश कुमार की मौत हुई है। औसानेश्वर मंदिर जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के वक्त लाइन में करीब 3 हजार लोग दर्शन के लिए लगे हुए थे। बता दें, रविवार सुबह हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भी भगदड़ मच गई थी। इसमें 8 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।

हादसे के वक्त 2 हजार से ज्यादा श्रद्धालु थे

मंदिर कमेटी सदस्य के महंत विजय गिरि ने बताया- रात 1 बजे मंदिर खोला गया। 1 घंटे बाद बंदरों ने तार तोड़ दिया। इसी वजह से हादसा हो गया। हादसे के वक्त 2 हजार से ज्यादा श्रद्धालु थे।प्रत्यक्षदर्शी शालिनी देवी ने बताया कि मैं महादेव मंदिर में जल चढ़ाने गई थी, तभी अचानक वहां करंट फैल गया। इसके बाद भगदड़ मच गई। सब लोग गिरने लगे, मेरे साथ आईं रिश्तेदार भी दब गई थीं। हम इन्हें खींचकर बाहर लेकर आए।

सीएमओ अवधेश कुमार यादव ने बताया कि औसानेश्वर महादेव मंदिर में बिजली का तार टूटकर गिरने से हादसा हुआ था। हैदरगढ़ सीएचसी पर 29 लोग लाए गए थे, जिनमें से दो ब्रॉड डेड थे। 10 लोगों को त्रिवेदीगंज सीएचसी भेजा गया, जबकि एक को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सीएचसी हैदरगढ़ के सभी मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है

Read more : UP : एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में ढ़ेर हुआ बिहार का इनामी अपराधी डब्लू

# Barabanki news # Breaking News in hindi # Hindi news # Jalabhisek news # Mahadev temple news # Up news #Electric news #Latest news