Latest Hindi News : एनडीए में सीट बंटवारे पर तूफान: नीतीश नाराज, 9 सीटों पर जताई आपत्ति

By Anuj Kumar | Updated: October 14, 2025 • 12:03 PM

पटना । बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए के अंदर सीट बंटवारे को लेकर हलचल तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल (यूनाइटेड) यानी (JDU) के बीच बराबर सीटों के बंटवारे के बावजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस फैसले से संतुष्ट नहीं हैं। सूत्रों के अनुसार, 103 से कम सीट मिलने और कुछ सीटों का अन्य दलों को दिए जाने से नीतीश कुमार ने नाराजगी जताई है।

नीतीश कुमार का विरोध: 9 सीटों पर असंतोष

सूत्रों के हवाले से बताया गया कि सोनवर्षा की सीट चिराग पासवान (Chirag Paswan) की पार्टी को देने और नालंदा व सहरसा की जदयू सीटें लोजपा (रामविलास) को देने के फैसले पर मुख्यमंत्री ने असंतोष जताया। कुल मिलाकर 9 सीटों पर नीतीश कुमार ने आपत्ति दर्ज कराई है।

सीट शेयरिंग का आधिकारिक गणित

सीट शेयरिंग के फैसले के तहत BJP और JDU दोनों 101-101 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे। इसके अलावा, एनडीए में चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29 सीटें दी गई हैं। वहीं, उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) और जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) को 6-6 सीटें दी गई हैं।

एनडीए के भीतर संतुलन बनाए रखना चुनौतीपूर्ण

बाहरी तौर पर एनडीए का माहौल शांत दिखाई दे रहा है, लेकिन अंदरूनी तौर पर सीटों के बंटवारे को लेकर विवाद और असंतोष लगातार बढ़ रहा है। विश्लेषकों का कहना है कि यह असंतोष चुनाव रणनीति और उम्मीदवार चयन पर भी असर डाल सकता है

Read More :

# BJP news # JDU news # NDA news #Breaking News in Hindi #Chirag paswan news #Hindi News #Latest news #RLM New Bihar Elections 2025