Bihar : पटना में 1 सितंबर से अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई

By Anuj Kumar | Updated: August 31, 2025 • 9:28 AM

पटना नगर निगम 1 सितंबर से 27 सितंबर तक विशेष अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाने जा रहा है। शहर को जाम, अव्यवस्था और अराजकता से मुक्त कराने के लिए प्रशासन ने मल्टी-एजेंसी (Multi Agency) टीम गठित की है।पटना शहर की बढ़ती आबादी और यातायात की अव्यवस्था के बीच अतिक्रमण सबसे बड़ी चुनौती बन चुका है। दुकानदारों द्वारा सड़क व फुटपाथ पर कब्ज़ा, ठेला-फेरी वालों की भीड़ और निर्माण सामग्री का सड़क पर ढेर लगना आम जनता के लिए परेशानी का सबब बन गया है। इसी समस्या से निपटने के लिए नगर निगम ने सितंबर में व्यापक स्तर पर कार्रवाई का निर्णय लिया है।

नौ टीमें, छह अंचल और तीन नगर परिषदें होंगी कवर

आयुक्त, पटना प्रमंडल डॉ. चन्द्रशेखर सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से नौ टीमों का गठन किया है। डीएम डॉ. त्यागराजन एसए और एसएसपी कार्तिकेय शर्मा की देखरेख में यह अभियान नूतन राजधानी, पाटलिपुत्र, कंकड़बाग (Kankarbagh) बांकीपुर, अजीमाबाद और पटना सिटी अंचलों में चलेगा। इसके साथ खगौल, फुलवारीशरीफ और दानापुर नगर परिषद क्षेत्र भी शामिल किए गए हैं।

नो-वेंडिंग जोन पर विशेष निगरानी

इस बार अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि नो-वेंडिंग जोन हर हाल में अतिक्रमण मुक्त रखा जाए। थानाध्यक्षों को कार्रवाई का ब्योरा स्टेशन डायरी में दर्ज करने और वीडियोग्राफी कराने का आदेश मिला है। दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर सख्त धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

मुख्य मार्गों और धार्मिक स्थलों पर सख्ती

हरमंदिर साहिब, बाललीला, कंगनघाट, गुरु के बाग, मोर्चा रोड और मारूफगंज मोड़ से दीदारगंज थाना तक के इलाके प्राथमिकता में रहेंगे।साथ ही अशोक राजपथ, नेहरू पथ, बोरिंग रोड, कारगिल चौक, गांधी मैदान, राजेंद्र नगर टर्मिनल और जेपी गंगा पथ जैसे प्रमुख मार्गों से भी अतिक्रमण हटाया जाएगा।

अस्पतालों के आसपास अवैध कब्ज़ा बर्दाश्त नहीं

आईजीआईएमएस, पीएमसीएच (PMCH) एनएमसीएच और एम्स जैसे बड़े अस्पतालों के आसपास किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न होने देने का सख्त निर्देश जारी किया गया है। प्रशासन का मानना है कि इन जगहों पर कब्ज़े से मरीजों और एंबुलेंस की आवाजाही बाधित होती है और आपात स्थिति में गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता है।

बाधा डालने वालों पर सख्त कार्रवाई

अभियान के दौरान पुलिस और नगर निगम की टीमों को स्पष्ट आदेश है कि किसी भी तरह की बाधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अभियान को प्रभावित करने या रोकने की कोशिश करने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Read More :

# Breaking News in hindi # Latest news # Multi AGency news # Nagar Nigamnews # SSP news #Hindi News #Patna DM news #Patna news