Red Line पार करने पर आतंकवादी ठिकानों को कड़ी कार्रवाई : रीजीजू

By Anuj Kumar | Updated: July 28, 2025 • 2:58 PM

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने सोमवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) पर चर्चा शुरू होने के मद्देनजर कहा कि जब पाकिस्तान ने भारत द्वारा खींची गई लाल रेखा पार की, तो उसके आतंकवादी शिविरों को आग का सामना करना पड़ा। रीजीजू (Rijiju) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक ‘पोस्ट’ में कहा, ‘‘ऑपरेशन सिंदूर पर आज चर्चा शुरू हो रही है…जब रावण ने लक्ष्मण रेखा पार की, तो लंका जल गई। जब पाकिस्तान ने भारत द्वारा खींची गई लाल रेखा पार की, तो उसके आतंकवादी शिविरों को आग का सामना करना पड़ा।” 

‘ऑपरेशन सिन्दूर’ पर संसद में सोमवार को विशेष चर्चा शुरू करेंगे

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहलगाम में आतंकवादी हमले के जवाब में भारत के मजबूत, सफल और निर्णायक ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ पर संसद में सोमवार को विशेष चर्चा शुरू करेंगे। ऐसी संभावना है कि लोकसभा में आक्रामक तेवर दिखा रहा विपक्ष अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच ‘‘परमाणु युद्ध को टालने के लिए” मध्यस्थता की और उन्हें ‘‘संघर्षविराम” पर राजी किया।

भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उसने पाकिस्तान को निशाना बनाकर की जा रही गोलीबारी और सैन्य गतिविधि इस्लामाबाद के कहने पर तथा भारत एवं पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच ‘‘सीधी बातचीत” के बाद रोकी थी 


किरण रिजिजू कौन से मंत्री हैं?

इसे सुनेंकिरेन रिजिजू (जन्म 19 नवंबर 1971) एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं, जो 2024 से 28वें संसदीय कार्य मंत्री और 7वें अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री के रूप में कार्यरत हैं।


भारत में कानून मंत्री की क्या भूमिका है?

इसे सुनें1. संविधान और कानूनों की व्याख्या, संपत्ति हस्तांतरण और उच्च न्यायालयों तथा अधीनस्थ न्यायालयों में, जहां भारत संघ एक पक्ष है, भारत संघ की ओर से उपस्थित होने के लिए वकील की नियुक्ति सहित कानूनी मामलों पर मंत्रालयों को सलाह देना।

Read more : ISRO और नासा ने तैयार किया निसार- धरती पर होगी नजदीकी नजर

# Breaking News in hindi # Hindi news # Latest news # Pahalgam News # Rajnath Singh news # Rijiju news #Operation Sindoor news