Latest News-Nagpur : ट्यूशन से लौट रही छात्रा की मौत

By Surekha Bhosle | Updated: October 7, 2025 • 5:29 PM

एक मामूली सी लापरवाही ने ले ली मासूम ज़िंदगी। छात्रा ट्यूशन से लौट रही थी, तभी तेज़ रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी। पूरा हादसा (CCTV) में कैद हो गया, जिसे देखकर रूह कांप उठेगी।

महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur) में ट्यूशन से घर जा रही छात्रा की बस की चपेट में आने से मौत हो गई। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। हादसे के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है

भारत के विभिन्न राज्यों में हर रोज सड़क हादसे की घटनाएं सामने आती रहती हैं। इनमें बड़ी संख्या में लोगों की मौत भी हो जाती है। ऐसी ही एक घटना महाराष्ट्र के नागपुर से सामने आई है। नागपुर से सड़क हादसे का ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर लोगों का दिल दहल गया है। जानकारी के मुताबिक, नागपुर में ट्यूशन से घर जा रहे छात्रा की बस की चपेट में आने से मौत हो गई है। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है।

क्या है पूरा मामला?

नागपुर में हुए हादसे और इसमें छात्रा की मौत के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। जानकारी के मुताबिक, ये दर्दनाक हादसा मंगलवार की सुबह नागपुर के खरबी इलाके में हुआ। इस हादसे में ट्यूशन से घर जा रही छात्रा की निजी बस के चपेट में आने से मृत्यु हो गई। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।

अन्य पढ़ें: MP : किडनी फेल से डेढ़ साल की धानी की मौत

नागपुर में हुए हादसे का जो वीडियो सामने आया है उसमें दिखाई दे रहा है कि छात्रा को एक बस पीछे से टक्कर मारती है जिस कारण वह सड़क पर गिर गई। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे छात्रा अपनी मोपेड से बस के चपेट में आई। घटना के बाद परिसर में तनाव का माहौल था। गुस्साई भीड़ ने सड़क जाम कर दी।

भारत में सबसे ज्यादा सड़क हादसे कहाँ होते हैं?

सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाओं में मौत वाले शीर्ष पांच राज्य

2023 में सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाओं में मौत उत्तर प्रदेश में हुई हैं. यहां 23,652 मौत हुई हैं. इसके बाद दूसरे स्थान पर आता है तमिलनाडु. यहां 18,347 मौत हुई हैं।

यातायात टक्कर क्या होती है?

यातायात टक्कर तब होती है जब एक वाहन किसी पेड़, एक अन्य वाहन, पैदल चलते यात्री, पशु, सड़क मलबे, या अन्य स्थिर रुकावट से टकरा जाता है। यातायात टक्कर किसी जीवित कि चोट, मौत या किसी सम्पत्ति के नुक्सान का कारण बन सकती है। विभिन्न प्रकार के करक हैं जो यातायात टक्कर का कारण बन सकते हैं।

अन्य पढ़ें:

#BreakingNews #CCTVFootage #DriveSafe #HindiNews #LatestNews #RoadAccident #RoadSafetyAwareness #StudentTragedy