Latest Hindi News : बिहार विधानसभा चुनाव स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद करेंगे निर्दलीय का प्रचार

By Anuj Kumar | Updated: October 7, 2025 • 10:36 AM

मुजफ्फरपुर। उत्तराखंड ज्योतिष पीठ के पीठाधीश्वर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने सोमवार को मुजफ्फरपुर में सनातनियों को गोरक्षा (Cow Protecion) की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उसी उम्मीदवार को वोट दें जो गोरक्षा की बात करेगा।

मुस्लिम तुष्टिकरण पर साधा निशाना

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि सनातनी (Sanatani) अब जाग चुके हैं। उन्हें यह समझना होगा कि अंदरखाने मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए देश में करीब 300 योजनाएं चलाई जा रही हैं, जबकि बाहर भाजपा के लोग ताल ठोक रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यह बात अब हर सनातनी को समझनी चाहिए कि असली मुद्दों से ध्यान भटकाया जा रहा है।

पूरे देश में निर्दलीय गो भक्त प्रत्याशी उतारने की घोषणा

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने घोषणा की कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव सहित पूरे देश में निर्दलीय गो भक्त उम्मीदवारों को मैदान में उतारा जाएगा। उन्होंने कहा कि अब तक जो नेता गोरक्षा के नाम पर जीतकर विधानसभा और लोकसभा पहुंचते हैं, वे वहां जाकर इस मुद्दे को भूल जाते हैं।

“अब समय है उनको गद्दी से उतारने का”

स्वामी ने कहा, “अब समय आ गया है कि ऐसे नेताओं को गद्दी से उतारा जाए। सनातनी वही वोट देंगे जो गोरक्षा कानून (Cow Protection Law) बनाने की बात करेगा।”
उन्होंने केंद्र सरकार से संसद में राष्ट्रीय गोरक्षा कानून लाने की मांग की ताकि गोवंश की रक्षा सुनिश्चित हो सके।

“गो भक्तों के लिए खुद करूंगा प्रचार”

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि वे गो भक्त प्रत्याशियों के लिए स्वयं चुनाव प्रचार में उतरेंगे।
उन्होंने कहा, “सनातन धर्म की रक्षा तभी संभव है जब हम गो माता का संरक्षण करेंगे। गोरक्षा हमारी आस्था ही नहीं, बल्कि हमारे समाज और संस्कृति की आधारशिला है।”

पुस्तकों में गाय को ‘गो माता’ के रूप में शामिल करने की मांग

उन्होंने कहा कि पाठ्य पुस्तकों में गाय को अब भी ‘पशु’ के रूप में दर्शाया जा रहा है, जबकि उसे ‘गो माता’ कहा जाना चाहिए। अगर आने वाली पीढ़ी को गोवंश की महत्ता समझानी है, तो शिक्षा व्यवस्था से ही शुरुआत करनी होगी,” स्वामी ने कहा।

कार्यक्रम में कई गणमान्य हुए शामिल

इस मौके पर राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शैलेंद्र योगीराज सरकार, आचार्य डॉ. रंजीत नारायण तिवारी, संजय शेखर मिश्रा, चैंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष श्यामसुंदर भीमसेरिया, महामंत्री प्रमोद जाजोदिया और सज्जन शर्मा सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।

Read More :

# Bihar Election news # Sanatani News #Breaking News in Hindi #Cow Protection Law News #Cow Protection News #Hindi News #Latest news #Swami Avimukteshwaranand News