National: पत्नी की कसम खाकर कहो कि आपके गांव में पानी नहीं पहुंचा….

By Kshama Singh | Updated: August 12, 2025 • 5:55 PM

सपा विधायक के सवाल पर योगी सरकार के मंत्री ने कही ये बात…

यूपी विधानसभा में विपक्षी विधायक ने सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से कहा कि मेरे गांव में अभी तक पानी नहीं पहुंचा है। सिंचाई मंत्री (Irrigation Minister) ने कहा कि अपनी पत्नी की कसम खाकर कहो कि आपके गांव में पानी नहीं पहुंचा। दरअसल, समाजवादी पार्टी के विधायक फहीम इरफान (Faheem Irfan) ने कहा कि जल जीवन मिशन को लेकर सदन में बैठे सभी विधायक दुखी हैं। उन्होंने यह भी कहा की हालत यह है कि प्रेशर इतना काम रहता है कि आधे घंटे में एक बाल्टी पानी भरता है। उन्होंने यह भी कहा कि जल जीवन मिशन आने के बाद से हैंडपंप की व्यवस्था बंद कर दी गई है

पहले रोड तोड़े और फिर बनवाए गए पानी के टैंक

सपा विधायक ने कहा कि पहले रोड तोड़े और फिर पानी के टैंक बनवाए गए। चाहे मामला अयोध्या का हो या बरेली का हो या सीतापुर का, प्रदेश में कई जगह पानी की टंकियां गिर गई है। हालत बहुत बुरे हैं । सपा विधायक ने कहा कि जो पाइपलाइन डाली गई उसका कंडीशन यह है कि जहां-जहां यह योजना शुरू हुई है, वहां लोग बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। जिन्हें टेंडर दिया गया उन्होंने अपने मन के हिसाब से काम किया है। इसके जवाब में स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रदेश में कुल 563992 किलोमीटर विवरण प्रणाली के संक्षेप 515000 किलोमीटर विवरण प्रणाली बिछाई गई है।

मैं आज ही रिजाइन दे दूंगा…

उन्होंने कहा कि मैं इरफान से कहना चाहता हूं कि अपनी बीवी की कसम खाकर कहे कि मेरे गांव में पानी नहीं पहुंचा है। आप बोलिए… आप बीवी की कसम खाकर बता दें कि उनके गांव में पानी नहीं आ रहा है। मैं गारंटी कह रहा हूं कि अगर उनके गांव में पानी नहीं पहुंचेगा तो मैं आज ही रिजाइन दे दूंगा। जवाब में फहीम इरफान में कहा कि सिर्फ मेरे गांव पर आने से पहले मंत्री बीवी की कसम की बात ना करें। एक जिले की जांच कर लें। यह बीवी की कसम खाने की बात कह रहे हैं।

न्यायिक प्रक्रिया के तहत दंड मिलेगा

मैं विधानसभा से इस्तीफा दे दूंगा। उत्तर प्रदेश सरकार के संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्‍ना ने मंगलवार को विधानसभा में फतेहपुर प्रकरण पर कहा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई है और कानून अपना काम करेगा। खन्‍ना ने कहा कि जो भी कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश करेगा, उसको न्यायिक प्रक्रिया के तहत दंड जरूर मिलेगा। विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन प्रश्‍नकाल के बाद नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने फतेहपुर जिले के एक मकबरे का मामला उठाया और इस पर सरकार का पक्ष जानना चाहा।

150 से अधिक लोगों पर मामला दर्ज

दक्षिणपंथी हिंदू संगठनों के सदस्यों ने सोमवार को फतेहपुर जिले में एक मकबरे में घुसकर हंगामा किया और दावा किया कि यह एक मंदिर स्थल है, जहां उन्हें प्रार्थना करने का अधिकार है। हंगामा करने वालों का दावा था कि जिस जगह पर कई सदी पुराना नवाब अबू समद का मकबरा स्थित है, वहां पहले कभी मंदिर हुआ करता था। पुलिस ने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और शांति भंग करने के आरोप में 150 से अधिक लोगों पर मामला दर्ज किया है।

कानून अपना काम करेगा

उप्र सरकार के संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्‍ना ने नेता प्रतिपक्ष द्वारा उठाए गए मुद्दे पर सदन में जवाब देते हुए कहा, इस मामले से सरकार का किसी भी तरह से कोई संबंध नहीं है। हम इस बात का पूरी तरह से खंडन करते हैं। उन्होंने कहा कि फतेहपुर कोतवाली में 11 अगस्त की शाम को 10 लोगों के खिलाफ नामजद और 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है और कानून अपना काम करेगा।

स्वतंत्र देव सिंह का घर कहां है

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वतंत्र देव सिंह का निवास उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के ओरछा रोड क्षेत्र में स्थित है। उनका पैतृक गांव कुंवरपुर है, जो बुंदेलखंड क्षेत्र में आता है। वे लंबे समय से इसी इलाके से राजनीतिक और सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं।

स्वतंत्र देव सिंह किस बिरादरी के हैं

उत्तर प्रदेश के प्रभावशाली नेता स्वतंत्र देव सिंह कुर्मी (पाटीदार) बिरादरी से संबंध रखते हैं। यह समुदाय राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के अंतर्गत आता है और राजनीति में इनकी पकड़ मजबूत मानी जाती है। वे इस बिरादरी के प्रमुख चेहरों में गिने जाते हैं।

स्वतंत्र देव सिंह पिछले कार्यकाल

पिछले कार्यकाल में स्वतंत्र देव सिंह उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे। साथ ही वे योगी आदित्यनाथ सरकार में जल शक्ति मंत्री के रूप में भी कार्यरत रहे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में पेयजल और सिंचाई परियोजनाओं पर विशेष ध्यान केंद्रित किया।

Read More : Viral Video: जया बच्‍चन ने सेल्‍फी ले रहे शख्‍स को मारा जोरदार धक्‍का

#Breaking News in Hindi #Google News in Hindi Irrigation Minister Jal Jeevan Mission latestnews Opposition MLA UP Assembly Water Supply Issue