Latest Hindi News : Airbus-एअरबस A320 में तकनीकी समस्या, उड़ानें रद्द और विलंबित

By Anuj Kumar | Updated: November 29, 2025 • 12:09 PM

सूर्य की तीव्र किरण (सोलर रेडिएशन) से फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम का डेटा करप्ट होने के खतरे की आशंका के चलते दुनियाभर की फ्लाइटें रद्द हो रहीं हैं या देरी से चल रही हैं। कंपनियों को इन फ्लाइट्स का सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर अपडेट करना है, इसलिए इन्हें कई दिनों तक ग्राउंड करना पड़ रहा है। भारत में इंडिगो, एअर इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) के कुल करीब 550 ए320 विमान हैं। इनमें से अधिकांश पर काम चल रहा है, जिससे 200 से अधिक घरेलू-अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द या विलंबित हो सकती हैं।

इंडिगो और एअर इंडिया का बयान

इंडिगो ने कहा कि वह अनिवार्य अपडेट को प्राथमिकता के साथ पूरा कर रही है। कुछ उड़ानों के शेड्यूल में बदलाव संभव है। यात्रियों से अनुरोध है कि एयरपोर्ट जाने से पहले वेबसाइट या ऐप पर फ्लाइट स्टेटस जरूर चेक करें। एअर इंडिया ने भी कहा कि सॉफ्टवेयर (Software) और हार्डवेयर रिअलाइनमेंट के कारण टर्नअराउंड टाइम बढ़ेगा, जिससे शेड्यूल्ड उड़ानें प्रभावित होंगी।

एअरबस ने जारी किया अपडेट आदेश

दुनिया की सबसे बड़ी विमान निर्माता कंपनी एअरबस ने ए 320 फैमिली के लगभग 6,000 विमानों के सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर तत्काल अपडेट करना अनिवार्य किया है। इसके पीछे की वजह सूर्य की तीव्र किरणों से फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम का डेटा करप्ट होने का खतरा है। हाल ही में अमेरिका की जेटब्लू की एक उड़ान में यही समस्या सामने आने के बाद यूरोपीय यूनियन एविएशन सेफ्टी एजेंसी (EAASA) ने इमरजेंसी एअरवर्थिनेस डायरेक्टिव (ईएडी) जारी किया।

दुनियाभर में उड़ानों पर प्रभाव

इस अपडेट के लिए विमानों को कुछ घंटों से लेकर कई दिनों तक ग्राउंड करना पड़ रहा है, जिससे भारत समेत दुनियाभर में बड़ी संख्या में उड़ानें प्रभावित हो रही हैं। जापान की एएनए ने शनिवार को 65 उड़ानें रद्द कीं, ऑस्ट्रेलिया की जेटस्टार और अमेरिका की यूनाइटेड एअरलाइंस ने भी कई फ्लाइट्स कैंसल की हैं। कोरियन एअर ने अपने 10 विमानों पर अपडेट पूरा करने की जानकारी दी है।

यात्रियों के लिए सलाह

कंपनियां सलाह दे रही हैं कि अगर आपने हाल-फिलहाल में एअर इंडिया या इंडिगो की टिकट बुक की है, तो एयरपोर्ट जाने से पहले फ्लाइट स्टेटस जरूर चेक कर लें। जरूरत पड़ने पर हेल्पलाइन 011-69329333 या 011-69329999 पर संपर्क करें। दोनों एअरलाइंस ने असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है

2025 में कौन आगे है, बोइंग या एयरबस?

अक्टूबर 2025 में, वर्ष 2018 और 2019 में दुर्घटनाओं के कारण बोइंग के संकट के बाद, एयरबस ए320 परिवार ने उस समय कुल 12,260 डिलीवरी के साथ सबसे अधिक डिलीवरी वाले जेटलाइनर के रूप में बोइंग 737 को पीछे छोड़ दिया ।

एयरबस की मदर कंपनी कौन है?

2000 में, कंसोर्टियम की मूल कम्पनियां – फ्रांस की एरोस्पेशियल-मात्रा, जर्मनी की DASA और स्पेन की CASA – का विलय हो गया और यूरोपियन एयरोनॉटिक डिफेंस एंड स्पेस कंपनी (EADS) का गठन हुआ, जिसने बाद में एयरबस इंडस्ट्री का पूर्ण स्वामित्व हासिल कर लिया।

Read More :

# EAASA News # Flight Status News #Air India Express News #EAD News #Hindi News #Indigo news #Latest news #Software News #Turnround Time News