National : भारत में बनेंगे तेजस एमके-2 इंजन, वायुसेना होगी मजबूत

By Anuj Kumar | Updated: August 25, 2025 • 11:24 AM

नई दिल्ली। केंद्र सरकार भारतीय वायुसेना को और अधिक मजबूत बनाने के लिए बड़े कदम उठा रही है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) और अमेरिका की रक्षा दिग्गज जनरल इलेक्ट्रिक एयरोस्पेस (GE Aerospace) के बीच हुई डील के बाद अब भारत के स्वदेशी फाइटर जेट तेजस मार्क-2 के लिए इंजन का निर्माण भारत में ही होगा।

डीआरडीओ और फ्रांस की कंपनी सफ्रान की साझेदारी

इसके अलावा डीआरडीओ ने बेंगलुरु स्थित गैस टर्बाइन रिसर्च प्रतिष्ठान के साथ फ्रांस की कंपनी सफ्रान (Safran) की डील को भी अंतिम रूप दे दिया है। दोनों मिलकर पांचवीं पीढ़ी का उन्नत मध्यम लड़ाकू विमान (AMCA) के लिए इंजन विकसित करेंगे।

तेजस Mk-2 के लिए F414 इंजन का भारत में उत्पादन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार का उद्देश्य है कि अगले तीन महीनों में HAL और GE के बीच समझौते को अंतिम रूप दे दिया जाए। इसके बाद भारत में ही F414 इंजन का उत्पादन शुरू हो जाएगा, जो खासतौर पर तेजस Mk-2 के लिए डिजाइन किया गया है।

मोदी के अमेरिकी दौरे में हुई थी घोषणा

अमेरिकी कंपनी GE एयरोस्पेस ने जून 2023 में पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे के दौरान HAL के साथ इस समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। उस समय इस डील की घोषणा बड़े स्तर पर की गई थी।
हालांकि अमेरिकी कांग्रेस से मंजूरी मिलने और आम शर्तों पर सहमति बनने के बावजूद यह डील लंबे समय तक ठंडे बस्ते में पड़ी रही।

10 साल से चल रही थी बातचीत

विशेषज्ञों के अनुसार भारत और अमेरिका के बीच इस इंजन को लेकर पिछले 10 सालों से बातचीत जारी थी। अब जाकर यह समझौता सिरे चढ़ने की ओर बढ़ रहा है।

80% तकनीक भारत को मिलेगी

GE एयरोस्पेस इस इंजन की लगभग 80% तकनीक भारत को ट्रांसफर करने पर राजी हो गई है। हालांकि कुछ अहम और संवेदनशील बिंदुओं को साझा करने से कंपनी ने इंकार कर दिया है।
शुरुआत में GE केवल 58% तकनीकी ट्रांसफर को लेकर तैयार थी, लेकिन भारत के दबाव के बाद उसने इसे बढ़ाकर 80% कर दिया

तेजस एमके2 की पहली उड़ान कब होगी?

तेजस Mk2 लड़ाकू विमान का पहला प्रोटोटाइप इस साल के अंत तक तैयार हो जाएगा और 2026 के मध्य तक इसकी पहली उड़ान होगी. 2028 तक, HAL 4 टेस्ट एयरक्राफ्ट का उत्पादन करेगा. 2029 से उत्पादन प्रति वर्ष 16-18 विमानों तक बढ़ाया जाएगा

तेजस मार्क-2 क्या है?

सरकार का उद्देश्य अगले तीन महीनों में तेजस मार्क 2 के इंजन के लिए HAL और GE के समझौते की बातचीत को अंतिम रूप देना है। ताकि इस समझौते के तहत जल्द से जल्द f414 इंजनों का उत्पादन भारत में होने लगे, जिनको तेजस मार्क 2 के लिए डिजाइन किया गया है।

Read More :

# GE Aerospace news # Latest news # Tejas Mark-2 news #Breaking News in Hindi #Drdo news #Hal news #Hindi News #Latest news