Latest Hindi News : राघोपुर से हारेंगे तेजस्वी, सीएम नहीं बन पाएंगे : नित्यानंद राय

By Anuj Kumar | Updated: October 27, 2025 • 10:17 AM

बिहार की राजनीति में इस बार चुनावी पारा चढ़ा हुआ है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Roy) ने वैशाली के हाजीपुर में राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) पर सीधा हमला बोला है। राय ने दावा किया कि न सिर्फ तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से हारेंगे, बल्कि उनका मुख्यमंत्री बनने का सपना भी अधूरा रह जाएगा। इस बयान ने चुनावी माहौल को और ज्यादा गर्म कर दिया है। राय ने तेजस्वी के कार्यकाल, वादों और हालिया बयानों को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी।

तेजस्वी के बयान की उम्र कम, जुबान के पक्के नहीं

हाजीपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान नित्यानंद राय ने कहा कि तेजस्वी यादव की राजनीति सिर्फ बयानों तक सीमित है। उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी ने बिहार के लिए कोई ठोस काम नहीं किया।
राय बोले — “नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने उन्हें उपमुख्यमंत्री रहते हुए बड़े-बड़े विभाग दिए, मगर उन्होंने मजा लूटा और घोटाले किए। अब जनता उनकी बातों पर भरोसा नहीं करेगी।”
उन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी यादव के बयान की उम्र बहुत कम होती है, वह अपनी जुबान के पक्के नहीं हैं।

वक्फ बिल पर तेजस्वी को घेरा

तेजस्वी यादव ने हाल ही में वक्फ बिल को लेकर जो बयान दिया था, उस पर भी नित्यानंद राय ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि यह बिल अल्पसंख्यक समाज के गरीब भाइयों और बहनों के विकास के लिए है।
राय बोले — “तेजस्वी इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं। अगर वे इस पर बयानबाजी करेंगे, तो यह अल्पसंख्यक समाज के साथ अन्याय होगा। आपकी सरकार आने वाली नहीं है, और आप यह बिल फाड़ भी नहीं पाएंगे।”

“जीतेंगे तब ना सीएम बनेंगे”

तेजस्वी यादव ने कुछ दिन पहले राघोपुर में अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा था कि अब उन्हें राघोपुर आने की जरूरत नहीं है क्योंकि वहां के लोग उन्हें मुख्यमंत्री बनाएंगे।
इस पर नित्यानंद राय ने पलटवार किया — “जीतेंगे तब ना सीएम बनेंगे।
राय ने दावा किया कि इस बार तेजस्वी यादव को राघोपुर में भारी मतों से हार का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जनता अब जाग चुकी है और बिहार विकास चाहता है, न कि वादों और घोटालों की राजनीति।

हाजीपुर में कार्यकर्ताओं से की बैठक

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय हाजीपुर में अपने आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में शामिल हुए। बैठक में स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चुनावी रणनीति पर चर्चा की।
इस दौरान राय ने कहा कि एनडीए की सरकार विकास, सुशासन और स्थिरता की सरकार है, जबकि विपक्ष सिर्फ वादे करता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे जनता के बीच जाकर एनडीए के कामों को गिनाएं।

Read More :

#Breaking News in Hindi #CM news #Hindi News #Latest news #Nitish kumar news #Nityanand Roy News #Tejaswi yadav news Bihar Elections 2025