Latest Hindi News : विपक्ष की कमान संभालेंगे तेजस्वी, बने विधायक दल के नेता

By Anuj Kumar | Updated: November 17, 2025 • 11:27 PM

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त मिलने के बाद आज पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेताओं के साथ समीक्षा बैठक की। पटना के एक पोलो रोड स्थित तेजस्वी आवास पर यह बैठक हुई। करीब चार घंटे तक बैठक चली। राजद नेताओं के साथ तेजस्वी ने बिहार विधानसभा चुनाव में हार की समीक्षा की। इसके बाद तेजस्वी को विधायक दल का नेता चुन लिया गया।

तेजस्वी यादव विधायक दल के नेता चुने गए

राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने कहा कि तेजस्वी को विधानमंडल दल का नेता चुना गया है। वह विधानसभा में पार्टी के नेता होंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि इस चुनाव में ईवीएम मशीनों का दुरुपयोग किया गया और जनता के साथ गलत हुआ। बैठक में विधायक आलोक मेहता ने भी कहा कि चुनाव में गड़बड़ी हुई है, इसलिए इतना चौंकाने वाला परिणाम आया है। राजद के केवल 25 प्रत्याशी ही जीत पाए।

चुनाव परिणाम को लेकर कोर्ट जाने पर चर्चा

राजद नेता रामानुज यादव ने बताया कि बैठक में हर नेता से उनकी रिपोर्ट पर बातचीत की गई। साथ ही चुनाव परिणाम के खिलाफ कोर्ट जाने पर भी गंभीर चर्चा हुई। इसके लिए महागठबंधन के अन्य नेताओं से भी राय ली जाएगी।

लालू परिवार की मौजूदगी, बैठक में दिखी एकजुटता

लालू परिवार में जारी घमासान के बीच इस अहम बैठक में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, सांसद मीसा भारती (Meesa Bharti) भी मौजूद रहीं। इसके अलावा जगदानंद सिंह, बाहुबली सूरजभान सिंह, विधायक भाई वीरेंद्र समेत कई वरिष्ठ नेता भी बैठक में शामिल हुए।

Read More :

# Tejashwi yadav news #Breaking News in Hindi #Hindi News #Jagdanand Singh News #Latest news #Rjd news Bihar Elections 2025