PM मोदी के बयान को लेकर तेजस्वी का पलटवार, बिहारी अच्छे से जानते है कि कौन कितना झूठ बोल रहा है?

By Kshama Singh | Updated: May 30, 2025 • 5:58 PM

तेजस्वी ने एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से की आलोचना

लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने भाषणों में लगातार केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों और निर्णय पर सवाल उठाते रहे हैं। अपनी चुनावी सभाओं में तेजस्वी लगातार जातिगत गणना, आरक्षण, संविधान समेत अन्य मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री पर हमलावर रहे हैं।
राजद नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि उन्होंने हाल ही में अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान बिहार को प्रभावित करने वाले प्रमुख मुद्दों पर चुप्पी साधे रखी, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वास्थ्य भी शामिल है। पूर्व उपमुख्यमंत्री, जो कोलकाता में हैं, जहां उनकी पत्नी ने इस सप्ताह की शुरुआत में अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया, ने एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से अपनी आलोचना व्यक्त की।

स्वास्थ्य और उद्योग क्षेत्र में बिहार सबसे फिसड्डी है…

तेजस्वी ने एक्स पर लिखा कि बिहार में 20 वर्षों की एनडीए सरकार द्वारा दिया हुआ रिकॉर्डतोड़ बेरोजगारी, गरीबी और पलायन है। नीति आयोग के अनुसार शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्योग क्षेत्र में बिहार सबसे फिसड्डी है। विधि व्यवस्था सबसे बदतर है। बिहार की प्रति व्यक्ति आय और प्रति व्यक्ति निवेश देश में सबसे कम है। विकास और प्रगति के अधिकांश मानकों में देश में बिहार सबसे नीचे है लेकिन बिहार की 20 वर्षों की NDA सरकार और 11 वर्षों की केंद्र सरकार जनहित के इन ज्वलंत मुद्दों पर कभी चर्चा ही नहीं करती एयर ना ही करना चाहती है।

तेजस्वी: प्रधानमंत्री जी, यह बिहार है…

राजद नेता ने आगे लिखा कि प्रधानमंत्री जी केवल चुनावी वर्ष में बिहार का दौरा कर 2015 से चलती आ रही परियोजनाओं एवं घोषणाओं का अनेकों बार शिलान्यास और उद्घाटन कर उसी को बारंबार दोहराते रहते है। 2015 से यही सिलसिला चलता आ रहा है। प्रधानमंत्री जी, यह बिहार है, बिहारी इस तरह के झाँसे में नहीं आते! वो अच्छे से जानते है कि कौन कितना झूठ बोल रहा है? चेहरे पर मास्क लगाए प्रधानमंत्री की एक तस्वीर साझा करते हुए यादव ने कैप्शन में लिखा, ‘मुंह खुला ही नहीं।’

जंगल राज ने बिहार में जीवन को असहनीय बना दिया था: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के काराकाट में एक जनसभा के दौरान राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में एक समय जंगल राज था, जहां गरीबों के अधिकारों को कुचला जाता था और शक्तिहीन लोगों से जमीन छीन ली जाती थी। मोदी ने कहा कि पहले लोगों की जमीन छीन ली जाती थी। गरीबों से उनके अधिकार छीन लिए जाते थे। जंगल राज ने बिहार में जीवन को असहनीय बना दिया था। उन्होंने लालू प्रसाद के कार्यकाल की यादों को ताजा करते हुए एनडीए सरकार के कानून-व्यवस्था और बुनियादी ढांचे पर ध्यान केंद्रित करने की तुलना की।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews latestnews pm modi trendingnews