Bihar : पटना में लड़कों को देख रुके तेजस्वी फिर किया ऋतिक जैसा डांस

By Anuj Kumar | Updated: September 3, 2025 • 9:49 AM

पटना। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का डांस करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो पटना के चर्चित टाइम स्पेंड स्पॉट मरीन ड्राइव (Marine Drive) का बताया जा रहा है। वीडियो में तेजस्वी यादव कुछ युवकों के साथ मस्ती के मूड में डांस करते नजर आ रहे हैं।

मरीन ड्राइव पर डांस करते दिखे तेजस्वी

वीडियो में दिख रहा है कि तेजस्वी यादव बिल्कुल कैजुअल लुक में हैं। उन्होंने ढीला-ढाला पायजामा और टी-शर्ट पहन रखा है। बताया जा रहा है कि वह मरीन ड्राइव पर टहल रहे थे, तभी उन्हें कुछ लड़के डांस करते दिखे। तेजस्वी ने रुककर उनके साथ डांस करने का मन बना लिया।

युवकों से सीखते दिखे डांस स्टेप

वीडियो में एक युवक तेजस्वी को डांस स्टेप सिखाता दिख रहा है और तेजस्वी यादव पूरे मज़े और उत्साह के साथ उन्हीं स्टेप्स को फॉलो करते नजर आ रहे हैं। उनकी एनर्जी और सहज अंदाज को देखकर वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गए।

रोहिणी आचार्य ने किया वीडियो शेयर

तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य (Rohini Achrya) ने भी इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा— “दिल तो बच्चा ही है जी… मस्ती टाइम @ पटना मरीन ड्राइव

तेजस्वी यादव कौन हैं?

तेजस्वी प्रसाद यादव (जन्म 9 नवंबर 1989) एक भारतीय राजनीतिज्ञ और पूर्व पेशेवर क्रिकेटर हैं, जिन्होंने दो बार बिहार के उपमुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया। वे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्रियों लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के सबसे छोटे पुत्र हैं।

तेजस्वी की योग्यता क्या है?

बाद में उन्होंने बैंगलोर इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज से अकादमिक कानून में स्नातक और एलएलबी की डिग्री प्राप्त की।

Read More :

# Marine Drive news # Patna news # Rohini Achharya news # Tejashwi yadav news #Breaking News in Hindi #Hindi News #Latest news #Video news