Latest News : राजस्थान में तनाव बरकरार

By Surekha Bhosle | Updated: December 12, 2025 • 10:58 AM

चौथे दिन भी इंटरनेट सेवाएं बंद

राजस्थान के हनुमानगढ़ स्थित टिब्बी (Rathikheda) में आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा। ड्यून एथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड की फैक्ट्री के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन जारी है। चौथे दिन (शुक्रवार) भी टिब्बी में इंटरनेट बंद है। उपद्रव मामले में 107 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। 40 लोग हिरासत में लिए जा चुके हैं

शुक्रवार को टिब्बी स्थित गुरुद्वारे में दोपहर 2 बजे कोर कमेटी के सदस्यों की मीटिंग होगी। किसानों ने कहा- जब तक हनुमानगढ़ के कलेक्टर-एसपी (Collector-SP) का तबादला नहीं हो जाता, तब तक प्रशासन से वार्ता नहीं करेंगे।

उधर, महिलाओं ने पुलिस पर गोलियां चलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने गुरुद्वारे सिंह सभा में गोलियों के खोल भी दिखाए। पुलिस के डर से तमाम लोग घर पर ताला लगाकर रिश्तेदारों के यहां चले गए हैं। कुछ लोगों ने गुरुद्वारा सिंह सभा में शरण ली है।

दो दौर की वार्ता विफल

गुरुवार को किसानों से हुई दो दौर की वार्ता विफल हो गई। टिब्बी पहुंचे एडीजी वीके सिंह ने कहा- 10 दिसंबर को सबकुछ शांति से चल रहा था। बाहरी लोगों ने इस उपद्रव को भड़काया।

इधर, अखिल भारतीय किसान सभा के जिला महासचिव मंगेज चौधरी बोले- पुलिस के हथियार जंग लगे थे, नहीं तो ये सैकड़ों लोगों की जान ले लेते। उन्होंने कहा- 17 दिसंबर को किसान कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे।

गुरुवार देर शाम किसानों ने बात करने सादुलशहर भाजपा विधायक गुरवीर सिंह बराड़, टिब्बी के गुरुद्वारा सिंह सभा में पहुंचे। उन्होंने किसानों से बातचीत की।

अन्य पढ़ें: Bihar-बिहार पंचायत चुनाव में पहली बार मल्टी-पोस्ट ईवीएम से होगा मतदान

मामले को लेकर जोगाराम पटेल ने कहा- यह पूरी घटना प्रायोजित थी। यह किसानों का आंदोलन नहीं था, आंदोलन करवाया गया। राजस्थान के बाहर से आए करीब एक हजार लोगों ने फैक्ट्री में हिंसा की थी।

उन्होंने कहा कि सरकार वार्ता के लिए तैयार है। कानून सम्मत जो भी बातें होगी, वो मानी जाएंगी। कानून को हाथ में लेने का प्रयास नहीं करें। ऐसा होने पर सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जो भी जरूरी कदम होंगे उठाएगी।

अब जानते हैं आखिर 10 दिसंबर को क्या हुआ था?

बुधवार (10 दिसंबर) को किसानों ने जिले के राठीखेड़ा गांव में निर्माणाधीन ड्यून एथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री की दीवार तोड़ दी। अंदर घुसे प्रदर्शनकारियों ने ऑफिस में भी आग लगा दी।

इसके बाद पुलिस-किसानों में जमकर पत्थरबाजी हुई। बवाल में कांग्रेस विधायक सहित 70 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। कुछ घायल रातभर टिब्बी के गुरुद्वारे में ही रुके रहे।

आज भी जिले के टिब्बी क्षेत्र में इंटरनेट बंद है। वहीं, फैक्ट्री के आसपास रहने वाले करीब 30 परिवार घर छोड़कर भाग गए हैं।

पति को राजस्थानी में क्या कहते हैं?

राजस्थान में पति को ‘ठाकुर साहब’, ‘जी’, या नाम के साथ ‘सा’ जोड़कर बुलाना परंपरा का हिस्सा है

अन्य पढ़ें:

#BreakingNews #EthanolPlant #Hanumangarh #HindiNews #LatestNews #PublicDemonstration #RajasthanProtest