Latest Hindi News : लखीसराय में तनाव, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर पथराव

By Anuj Kumar | Updated: November 6, 2025 • 3:14 PM

लखीसराय। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान लखीसराय से एनडीए उम्मीदवार (NDA Candidate) और राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर पथराव और गोबर फेंकने की घटना सामने आई है। इस घटना ने सियासी माहौल को गर्म कर दिया है। घटना लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 404 और 405 के पास की बताई जा रही है।

काफिले पर पथराव और गोबर फेंकने से मची अफरातफरी

बताया जा रहा है कि विजय सिन्हा (Vijay Sinha) मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण करने निकले थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने उनके काफिले को रोका और पत्थर व गोबर फेंकना शुरू कर दिया। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत स्थिति को संभाला और काफिले को सुरक्षित बाहर निकाला।

“हमले के पीछे आरजेडी समर्थकों का हाथ” – विजय सिन्हा

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने इस घटना के लिए आरजेडी समर्थकों को जिम्मेदार ठहराया। उनका कहना है,
“आरजेडी बूथ कैप्चरिंग की कोशिश कर रही थी, और जब हमने विरोध किया तो हमला किया गया। यह लोकतंत्र पर हमला है।”

स्थानीय प्रशासन पर भी बरसे डिप्टी सीएम

विजय सिन्हा ने स्थानीय प्रशासन को भी कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा, लखीसराय का एसपी एकदम कायर और कमजोर है, वह आरजेडी के दबाव में काम कर रहा है।” उन्होंने चेतावनी दी कि यदि हालात पर तुरंत नियंत्रण नहीं किया गया तो वे गांव में ही अनशन पर बैठ जाएंगे।

केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग

डिप्टी सीएम ने केंद्र सरकार से केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की मांग की ताकि मतदाता बिना भय के मतदान कर सकें। उन्होंने कहा कि यह चुनावी प्रक्रिया पर जनता का विश्वास कायम रखने का समय है और प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिए।

इलाके में तनाव, स्थिति नियंत्रण में बताई गई

घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। हालांकि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है, लेकिन राजनीतिक तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है।

Read More :

# Booth Captring News # Vijay sinha news #Breaking News in Hindi #Hindi News #Latest news #NDA Candidate News #Patna news #Rjd news Bihar Elections 2025