Latest Hindi News : पटना में गिरफ्तार शिवम शर्मा के पास मिला आतंकवादी संगठन का आई कार्ड

By Anuj Kumar | Updated: September 28, 2025 • 12:52 PM

वैशाली निवासी शिवम शर्मा उर्फ शिवम कुमार (Shivam Sharma alias Shivam Kumar) को पुलिस ने उस वक्त दबोच लिया जब वह पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर संदिग्ध स्थिति में घूम रहा था। पूछताछ में संतोषजनक जवाब न देने पर उसे हिरासत में ले लिया गया।जांच में शिवम के पास इंडियन मुजाहिदीन आई कार्ड समेत कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि उसके पास गृह मंत्रालय का फर्जी पहचान पत्र भी मिला है।

“पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों में बढ़ा अलर्ट”

संदिग्ध दस्तावेज मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां (Security agencies) अलर्ट हो गई हैं। पटना एयरपोर्ट अथॉरिटी ने युवक को एयरपोर्ट थाने के हवाले किया और आईबी व एनआईए को भी जानकारी दी गई।

“युवक की मंशा और संबंध अभी अस्पष्ट”

पटना एयरपोर्ट पर पकड़े जाने के बाद कई सवाल उठ रहे हैं। शिवम शर्मा एयरपोर्ट पर क्या कर रहा था और उसका किसी संदिग्ध संगठन से संबंध है या नहीं, अभी स्पष्ट नहीं है।

“फर्जी दस्तावेज और संदिग्ध सामग्री बरामद”

गिरफ्तार युवक के पास भारतीय सेना का फर्जी पहचान पत्र, इंडियन मुजाहिदीन आई कार्ड, और मोबाइल में पाकिस्तानी झंडे लिए व्यक्तियों की तस्वीरें मिली हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा बिहार का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है। त्योहारों के सीजन और चुनाव के करीब होने की वजह से एयरपोर्ट, स्टेशन और बस स्टैंडों पर यात्रियों की संख्या बढ़ी हुई है।

Read More :

#Breaking News in Hindi #Hindi News #Latest news #NIA news #Patna Airport News #Patna news #Sequrity agencies News #Shivam Sharma News