National : टेस्ला की भारत में मैन्युफैक्चरिंग: एरोल मस्क का बड़ा बयान

By Surekha Bhosle | Updated: June 2, 2025 • 9:37 PM

पीएम मोदी और एलन मस्क मिलकर करेंगे काम

टेस्ला के भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को लेकर अब एक और बड़ा बयान सामने आया है। एलन मस्क के पिता एरोल मस्क ने कहा है कि भारत में टेस्ला की मैन्युफैक्चरिंग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एलन मस्क मिलकर काम करेंगे।

भारत में मैन्युफैक्चरिंग का सुनहरा अवसर

भारत को टेस्ला से क्या मिलेगा?

नई दिल्ली,। टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क के पिता एरोल मस्क ने सोमवार को कहा कि उन्हें इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारत में टेस्ला का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट होगा।


उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि पीएम मोदी और मस्क कुछ ऐसा करेंगे, जो दोनों के लिए फायदेमंद होगा।

राष्ट्रीय राजधानी में आईएएनएस से बात करते हुए एरोल मस्क ने कहा कि टेस्ला को देश में लाने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को भारत के हितों को देखना होगा।

79 वर्षीय दक्षिण अफ्रीकी व्यवसायी ने जोर देते हुए कहा, “एलन को एक कंपनी के रूप में टेस्ला के हितों को देखना होगा। दोनों मिलकर कुछ ऐसा करेंगे, जो टेस्ला के साथ ही भारत के लिए भी सबसे अधिक लाभकारी हो। हालांकि, मैं यह एक निजी व्यक्ति के रूप में कह रहा हूं क्योंकि टेस्ला एक सार्वजनिक कंपनी है।”

एरोल मस्क ने आगे कहा कि

एरोल मस्क ने आगे कहा कि “मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारत में टेस्ला का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट होगा।”

उन्होंने आईएएनएस से कहा, “भारत में टेस्ला प्लांट होना ही चाहिए। भारत दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण स्थानों में से एक है।”

सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम लिमिटेड के वैश्विक सलाहकार एरोल मस्क की भारत यात्रा, सस्टेनेबल डेवलपमेंट की दिशा में देश की तेजी से बढ़ती प्रगति और ग्रीन एंड इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी में अग्रणी बनने की महत्वाकांक्षा को रेखांकित करती है।

भारत ने ईवी अपनाने के लिए महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किए हैं। देश का लक्ष्य 2030 तक पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में 30 प्रतिशत, संयुक्त दोपहिया और तिपहिया सेगमेंट में 80 प्रतिशत और कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में 70 प्रतिशत ईवी पेनेट्रेशन हासिल करना है।

इस साल अप्रैल में, एलन मस्क और पीएम मोदी ने टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाओं सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, “पीएम मोदी से बात करना सम्मान की बात थी। मैं इस साल के अंत में भारत आने का इंतजार कर रहा हूं।”

पीएम मोदी ने टेस्ला के सीईओ के साथ कई विषयों पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर कहा, “एलन मस्क से बातचीत और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें इस साल की शुरुआत में वाशिंगटन डीसी में हमारी बैठक के दौरान शामिल किए गए विषय भी शामिल हैं। हमने टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाओं पर चर्चा की। भारत इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।”

इस बीच, केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एच डी कुमारस्वामी ने सोमवार को कहा कि मर्सिडीज बेंज, स्कोडा-वोक्सवैगन (वीडब्ल्यू), हुंडई और किआ ने भारत में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के निर्माण में गहरी रुचि दिखाई है।

एलन मस्क संचालित टेस्ला के बारे में केंद्रीय मंत्री ने कहा, “हम वास्तव में उनसे (विनिर्माण) की उम्मीद नहीं कर रहे हैं क्योंकि वे केवल शोरूम शुरू करने वाले हैं। वे वर्तमान में भारत में विनिर्माण में रुचि नहीं रखते हैं।”

Read more: USA: एलन मस्क ने छोड़ा DOGE पद, ट्रंप से रिश्ते बरकरार

#Errol Musk Breaking News In Hindi Elon Musk Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi pm modi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार