Latest Hindi News : डोनाल्ड ट्रंप का शुक्रिया, सुधरने लगे भारत के वैश्विक रिश्ते

By Anuj Kumar | Updated: September 26, 2025 • 11:53 AM

नई दिल्ली । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद देना बनता है, जिनकी नीतियों के कारण भारत के कूटनीतिक रिश्तों में नया मोड़ आया है। जिन देशों के साथ भारत के संबंध तनावपूर्ण हो रहे थे, वे अब खुद दोस्ती का हाथ बढ़ा रहे हैं। चीन के बाद अब कनाडा भी भारत से रिश्ते सुधारने के लिए उत्सुक है।

कनाडा की विदेश मंत्री की भारत यात्रा

कनाडा की विदेश मंत्री अनिता आनंद (Anita Anand) अगले महीने भारत यात्रा पर आ सकती हैं। अनिता वही नेता हैं, जिन्होंने भगवद्गीता पर हाथ रखकर शपथ ली थी। यह 2023 में दोनों देशों के बीच तनाव के बाद किसी भी कनाडाई विदेश मंत्री की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी।

तनाव के कारण और रिश्तों की बहाली

भारत-कनाडा संबंध बिगड़ गए थे जब कनाडा के तत्कालीन प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudo) ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijer) की हत्या के लिए भारत सरकार को जिम्मेदार ठहराया था। संसद में उन्होंने भारतीय एजेंट्स पर आरोप लगाया था। हालांकि, मोदी-कार्नी मुलाकात के बाद रिश्तों में नई ताजगी आई है। इसी कड़ी में दोनों देशों ने हाल ही में अपने-अपने उच्चायुक्तों को फिर से तैनात किया है।

ट्रंप की नीतियों का अप्रत्यक्ष असर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अक्सर कनाडा पर निशाना साधते रहे हैं। चुनाव के दौरान उन्होंने कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने तक की बात कही थी। राष्ट्रपति बनने के बाद उन्होंने कनाडा पर टैरिफ लगाया, साथ ही भारत पर भी शुल्क लगाया।
ट्रंप की इन नीतियों ने अप्रत्यक्ष रूप से भारत और कनाडा को अपने पुराने विवाद भुलाकर रिश्ते सुधारने पर मजबूर किया।

उच्चस्तरीय संवाद और नई पहल

हाल ही में कनाडा की राष्ट्रीय सुरक्षा एवं खुफिया सलाहकार नाथाली ड्रूइन और उप-विदेश मंत्री डेविड मॉरिसन भारत दौरे पर आए। इसके बाद विदेश मंत्रियों की प्रस्तावित मुलाकात को रिश्तों में बड़ा कदम माना जा रहा है।
भारत ने वरिष्ठ राजनयिक दिनेश पटनायक और कनाडा ने क्रिस्टोफर कूटर को उच्चायुक्त नियुक्त किया है।

किन-किन क्षेत्रों में होगा सहयोग

भारत और कनाडा ने सहमति जताई है कि रिश्ते लोकतांत्रिक मूल्यों, कानून के शासन और आपसी संप्रभुता के सम्मान पर आधारित होंगे। दोनों देश अब इन क्षेत्रों में संवाद फिर से शुरू करेंगे—

इसके अलावा, दोनों पक्षों ने राजनयिक स्टाफ की कमी को दूर करने पर भी सहमति जताई है ताकि नागरिकों, छात्रों और कारोबारियों को बेहतर कांसुलर सेवाएं मिल सकें


डोनाल्ड ट्रम्प कौन हैं?

डॉनल्ड जॉन ट्रम्प (जन्म 14 जून, 1946) एक अमेरिकी राजनीतिज्ञ, मीडिया व्यक्तित्व और व्यवसायी हैं, जिन्होंने 2017 से 2021 तक संयुक्त राज्य अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया। इसके बाद, 2024 में डोनाल्ड ट्रम्प ने कमला हैरिस के खिलाफ चुनाव लड़ा और इस चुनाव में विजयी होकर अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने।

डोनाल्ड ट्रम्प किस धर्म के हैं?

डोनाल्ड ट्रंप का पालन-पोषण उनकी स्कॉटिश मूल की मां के प्रेस्बिटेरियन धर्म में हुआ और उन्होंने अपने वयस्क जीवन के अधिकांश समय सार्वजनिक रूप से इसी धर्म को अपनाया, जिसमें 2016 का राष्ट्रपति अभियान भी शामिल है।

Read More :

# Anita Anand News # Bhagwadgeeta News #America news #Breaking News in Hindi #Canada News #Hindi News #India news #Latest news #Trump news