3 May को होगा 8वें राष्ट्रीय सामुदायिक रेडियो सम्मेलन का आयोजन

By Kshama Singh | Updated: May 2, 2025 • 3:58 PM

नई दिल्ली। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय एवं भारतीय जन संचार संस्थान द्वारा मुंबई में 3 मई को 8वें राष्ट्रीय सामुदायिक रेडियो सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन जैस्मिन हॉल 2, जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर, मुंबई में आयोजित होगा। यह प्रतिष्ठित कार्यक्रम WAVES 2025 पहल के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य भारत में सामुदायिक मीडिया परिदृश्य को नवाचार, समावेशिता और प्रभाव के माध्यम से सुदृढ़ करना है।

10वें राष्ट्रीय सामुदायिक रेडियो पुरस्कारों का होगा वितरण

इस सम्मेलन की मुख्य विशेषता 10वें राष्ट्रीय सामुदायिक Radio पुरस्कारों का वितरण होगा, जिसमें 12 उत्कृष्ट कम्युनिटी Radio स्टेशनों को उनकी सेवा और समुदाय में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। ये पुरस्कार सूचना एवं प्रसारण, रेलवे तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, माननीय अश्विनी वैष्णव तथा राज्य मंत्री, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, डॉ. एल. मुरुगन द्वारा प्रदान किए जाएंगे।

सामुदायिक रेडियो की बदलती भूमिका पर अपने विचार करेंगे साझा

इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू तथा संयुक्‍त सचिव सी. सेंथिल राजन भी उपस्थित रहेंगे और सामुदायिक Radio की बदलती भूमिका पर अपने विचार साझा करेंगे। इसके अतिरिक्त, आईआईएमसी की कुलपति डॉ. अनुपमा भटनागर, कुलसचिव डॉ. निमिष रुस्तगी तथा सम्मेलन की संयोजक प्रो. (डॉ.) संगीता प्रणवेन्द्र भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगी।

530 से अधिक कम्युनिटी रेडियो स्टेशन

यह सम्मेलन देशभर के 530 से अधिक कम्युनिटी Radio स्टेशनों के प्रतिनिधियों को एक मंच पर लाकर संवाद और सहयोग का अवसर प्रदान करेगा। इसके अलावा यह सामुदायिक Radio की विविधता और स्थानीय कहानियों को सशक्त करने में उसकी महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करेगा। 8वां राष्ट्रीय सामुदायिक रेडियो सम्मेलन, WAVES 2025 की परिकल्पना के अनुरूप, सामाजिक परिवर्तन और स्थानीय सशक्तिकरण के एक प्रभावशाली माध्यम के रूप में सामुदायिक Radio की पहुंच और प्रभावशीलता को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews latestnews mumbai Radio Innovation trendingnews