Assam- केवल वादों का दौर खत्म, अब गुड गवर्नेंस चाहता है देश- पीएम मोदी

By Anuj Kumar | Updated: January 18, 2026 • 3:08 PM

गुवाहाटी,। असम दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज देश के लोगों की पहली पसंद बन चुकी है। जनता कांग्रेस को लगातार नकार रही है, क्योंकि देश का वोटर अब केवल वादे नहीं, बल्कि गुड गवर्नेंस और विकास चाहता है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जिस महाराष्ट्र में कांग्रेस वर्षों तक सत्ता में रही, वहां से वह पूरी तरह हार गई। यह स्पष्ट संकेत है कि देश ने पुरानी राजनीति को पीछे छोड़ दिया है।

काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला

प्रधानमंत्री मोदी ने कलियाबोर में करीब 6,957 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला रखी। यह परियोजना ट्रैफिक जाम को कम करने के साथ-साथ यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के आसपास वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए बेहद अहम मानी जा रही है।

दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी

इस मौके पर पीएम मोदी ने दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों— डिब्रूगढ़ से गोमती नगर (Lucknow) और कामाख्या से रोहतक— को वर्चुअली हरी झंडी भी दिखाई।

ब्रह्मपुत्र की बाढ़ और वन्यजीवों की समस्या

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि हर साल ब्रह्मपुत्र नदी का जलस्तर बढ़ने पर गैंडे और हाथी ऊंचे इलाकों की ओर पलायन करते हैं। इस दौरान वे सड़कों पर फंस जाते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। इसी समस्या के समाधान के लिए 90 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर बनाया जा रहा है, जिस पर करीब 7 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे।

पर्यटन से बढ़े रोजगार के अवसर

पीएम मोदी ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में काजीरंगा (Kajiranga) में पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ी है। इससे गाइड, ट्रैवल एजेंसियों, होटल व्यवसायियों, हस्तशिल्प कलाकारों और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार व आय के नए अवसर पैदा हुए हैं। उन्होंने कहा कि असम आज दुनिया को यह दिखा रहा है कि विकास के साथ विरासत को कैसे संजोया जा सकता है।

कांग्रेस पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसकी नीतियों के कारण असम में घुसपैठ बढ़ी और राज्य की संस्कृति व पहचान को खतरा पहुंचा। कांग्रेस का रवैया हमेशा घुसपैठियों को बचाने का रहा है, जबकि भाजपा सरकार असम की अस्मिता और सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

भाजपा सरकार के विकास कार्य गिनाए

पीएम मोदी ने कहा कि पहले कांग्रेस सरकार असम को केवल 2 हजार करोड़ रुपए देती थी, जबकि भाजपा सरकार विकास के लिए 10 हजार करोड़ रुपए तक का सहयोग कर रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि नॉर्थ ईस्ट अब हाशिए पर नहीं रहेगा, बल्कि विकास की मुख्यधारा में अग्रणी भूमिका निभाएगा।

वन्यजीव संरक्षण में असम की उपलब्धि

वन्यजीव संरक्षण पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 2025 में अब तक गैंडों के शिकार की एक भी घटना सामने नहीं आई है। यह राज्य सरकार और स्थानीय लोगों की मजबूत इच्छाशक्ति का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि असम आज विकास और पर्यावरण संरक्षण का एक आदर्श उदाहरण बन रहा है।

Read More :

# Guwahati news # Kajiranga News #Amrit Bharat Express news #BJP news #Breaking News in Hindi #Corridor News #Hindi News #Latest news #Pmmodi news