Latest Hindi News : जुबिन गर्ग की मौत का राज जल्द खुल सकता है, गायक-संगीतकार को पकड़ा

By Anuj Kumar | Updated: October 3, 2025 • 2:32 PM

गुवाहाटी। दुनिया भर में मशहूर गायक जुबिन गर्ग (Singer Zubin Garg) की मौत के मामले में जांच तेज हो गई है। असम पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ के साथ-साथ गिरफ्तारियां भी शुरू कर दी हैं। बीते दिन इसी मामले में एक संगीतकार और एक गायिका को हिरासत में लिया गया।

संगीतकार और गायिका की गिरफ्तारी

पुलिस ने संगीतकार शक्हरज्योति गोस्वामी और गायिका अमृतप्रभा महांता (Amritprabha Mahanta) को गिरफ्तार किया है। दोनों सिंगापुर की उस यॉट पार्टी में मौजूद थे, जहां 19 सितंबर को जुबिन गर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी। अधिकारियों के मुताबिक, जांच में सामने आए सबूतों के बाद इनकी गिरफ्तारी की गई।

संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

52 वर्षीय जुबिन गर्ग 19 सितंबर को सिंगापुर में आयोजित नॉर्थईस्ट इंडिया फेस्टिवल (North East India Festival) में शामिल होने पहुंचे थे। यॉट पार्टी के दौरान वे तैरने गए और बाद में पानी में बेहोश पाए गए। अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

पहले भी हो चुकी हैं गिरफ्तारियां

इससे पहले पुलिस ने जुबिन गर्ग के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और फेस्टिवल आयोजक श्यामकानु महांता को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। दोनों पर अब हत्या (धारा 103, भारतीय दंड संहिता) का आरोप भी लगाया गया है। कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

सबूत और वीडियो फुटेज सामने आए

जांच के दौरान मिले वीडियो फुटेज में संगीतकार गोस्वामी, जुबिन गर्ग के बेहद पास तैरते दिखे, जबकि अमृतप्रभा ने पूरी घटना को मोबाइल में रिकॉर्ड किया था। इन्हीं सबूतों के आधार पर दोनों को हिरासत में लिया गया।

पोस्टमॉर्टम और रिपोर्ट्स

जुबिन गर्ग का पहला पोस्टमॉर्टम सिंगापुर में हुआ था, जिसकी रिपोर्ट जल्द ही परिवार को सौंपी जाएगी। वहीं गुवाहाटी में किए गए दूसरे पोस्टमॉर्टम की विसरा रिपोर्ट दिल्ली की सेंट्रल फॉरेंसिक लैब से आने के बाद ही सार्वजनिक की जाएगी।

एसआईटी करेगी सिंगापुर यात्रा

नौ सदस्यीय विशेष जांच टीम (एसआईटी) इस केस की गहराई से जांच कर रही है। सीआईडी के स्पेशल डीजीपी मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने बताया कि टीम जल्द ही सिंगापुर जाएगी। इसके लिए भारत सरकार ने औपचारिक अनुरोध भेजा है।

मनी लॉन्ड्रिंग की भी जांच

इस बीच, आयोजक श्यामकानु महांता के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग और बेनामी संपत्ति को लेकर भी जांच शुरू हो गई है। उनके घर पर छापेमारी में कई पैन कार्ड, 30 से अधिक स्टांप सील और संदिग्ध दस्तावेज़ बरामद किए गए।

Read More :

# Amritprabha Mahanta News # Assam news #Breaking News in Hindi #Hindi News #Latest news #North East India Festival News #Siddharth Sharma News #Singer Zubin Garg News