National: देश में OBC की संख्या रहस्य बनी रहेगी!

By Surekha Bhosle | Updated: June 5, 2025 • 1:16 PM

जनगणना के बाद भी नहीं मिलेगा स्पष्ट आंकड़ा, सरकार की तैयारी पर सवाल

OBC आबादी का आंकड़ा कब सामने आएगा?

भारत में पिछड़ा वर्ग (OBC – Other Backward Classes) की सटीक जनसंख्या को लेकर दशकों से अस्पष्टता बनी हुई है। जनगणना होती रही है, लेकिन हर बार OBC की संख्या दर्ज नहीं की जाती।

जनगणना 2021 में क्या हुआ?

केंद्र सरकार ने 2021 की जनगणना को कोविड के कारण स्थगित किया था। अब जब इसे फिर से शुरू करने की योजना बन रही है, तो रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार OBC की जातिगत गणना करने के मूड में नहीं दिख रही।

देश में 2027 में जनगणना होनी है. जहां जाति जनगणना के शुरू होने की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. वहीं, दूसरी तरफ यह भी सामने आया है कि जनगणना के बाद जहां किस जाति के कितने लोग रहते हैं यह सामने आएगा, वहीं, यह जानकारी नहीं मिलेगी कि OBC की कितनी संख्या है।

देश में 2027 में जाति जनगणना होनी है. इस साल जनगणना में सरकारी कर्मचारी जाति से जुड़ा सवाल भी पूछेंगे. सूत्रों के मुताबिक जनगणना में जाति गिनी जाएगी, वर्ग नहीं गिना जाएगा. यानी जनगणना के बाद यह आंकड़ा सामने नहीं आएगा कि देश में ओबीसी की संख्या कितनी है।

इसके पीछे एक वजह यह भी है कि कुछ राज्यों में जो जातियां ओबीसी हैं वे दूसरे राज्यों में सामान्य हैं। धर्म के साथ हर व्यक्ति को जाति लिखनी होगी. यानी मुस्लिम धर्म के अनुयायियों को भी जाति लिखनी होगी। हालांकि, गलत जाति बताने पर सरकार के पास जांचने का कोई पैमाना नहीं होगा।

OBC की संख्या को नहीं गिना जाएगा

जातियों का डाटा आएगा सामने

क्या सवाल पूछे जाएंगे?

Read more: OBC कर्मचारियों के संगठन ने राहुल गांधी से की मुलाकात, जानें मीटिंग क्यों है खास

#OBC Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार