दलालों ने भरोसा जीतकर जाल में फंसाया
बिहार : दलालों ने भरोसा जीतकर जाल में फंसाया रहने और कोचिंग की सुविधा का लालच देकर संपर्क किया युवती को सुरक्षित माहौल का भरोसा दिया गया धीरे-धीरे निगरानी और नियंत्रण बढ़ाया गया किशनगंज जिले से युवतियों को जबरन देह व्यापार के धंधे में धकेलने का मामला सामने आया है. एक युवती ने रेड लाइट एरिया से भागकर अपनी जान बचाई, जिसके बाद एक हैरान करने खुलासा हुआ।
बिहार के किशनगंज (Bihar) जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र के (Premnagar) प्रेमनगर रेडलाइट एरिया में बड़ी संख्या में युवतियों को बहला फुसला लाया जा रहा है. यहां जबरन देह व्यापार कराने का धंधा तेजी से फल फूल रहा है. गुरुवार की रात देह व्यापार के दलदल में फंसी एक युवती यहां से भागने में सफल रही. उसने स्थानीय लोगों की मदद से अपनी जान बचाई है. युवती की शिकायत पर पुलिस ने तीन और लड़कियों को रेडलाइट एरिया से मुक्त कराया।
जानकारी के अनुसार, 23 साल की पीड़िता ने थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई है. युवती ने पुलिस को बताया कि वह एक महीने पहले मध्य प्रदेश से पटना कोचिंग के लिए आई थी. वह पढ़ाई के साथ-साथ काम की तलाश में थी. इस दौरान उसकी मुलाकात एक मॉल दो लड़कियों से हुई, जहां से उसे नौकरी का झांसा देकर बिशनपुर लाया गया. इसके बाद उससे बहादुरगंज के प्रेम नगर स्थित रेडलाइट एरिया में जबरन देह व्यापार कराया जाने लगा।
देर रात रेडलाइट इलाके से भागी पीड़िता
बिहार : देह व्यापार के धंधे में फंसी युवती दलदल से निकलने की फिराक में थी. इसी बीच गुरुवार की रात तकरीबन 10 बजे युवती रेडलाइट एरिया से निकलने में वो कामयाब हो गई. पीड़िता अर्धनग्न अवस्था में किसी तरह भागकर ठाकुरगंज बहादुरगंज मुख्य मार्ग एनएच 327 पर स्थित आर हुसैन चौक पहुंची. यहां नगर पार्षद प्रतिनिधि वसीकूर रहमान ने युवती से पूछताछ की, जिसमें युवती ने अपनी आपबीती के बारे में बताया।
अन्य पढ़ें: Delhi- यमुना प्रदूषण पर दिल्ली जल बोर्ड का आरोप, हरियाणा भी जिम्मेदार
तीन अन्य लड़कियों को मुक्त कराया
उसने बताया कि वह मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले की रहने वाली है, उसे जबरन देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया था. वह बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाकर यहां तक पहुंची है. इसके बाद नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने पीड़िता की निशानदेही पर तीन अन्य युवतियों को देह व्यापार के धंधे से मुक्त कराया है।
आरोपियों की तलाश में पुलिस
जानकारी देते हुए बहादुरगंज थाना अध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले में की जांच शुरू कर दी गई है. युवतियों को देह व्यापार के धंधे में धकेलने वाले आरोपियों की शिनाख्त की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वसीकूर रहमान ने कहा कि बहादुरगंज ठाकुरगंज मुख्य मार्ग दारुल उलूम चौक के पास स्थित प्रेम नगर रेडलाइट एरिया में जबरन देह व्यापार का धंधा बीते कई सालों से धड़ल्ले से जारी है।
यहां भोली-भाली युवतियों और किशोरियों से जबरन देह व्यापार कराया जा रहा है. उन्होंने जिला प्रशासन से मामले में ठोस कदम उठाने की मांग की है।
भारत में कितनी वेश्याएँ हैं?
अन्य अनौपचारिक अनुमानों के अनुसार भारत में लगभग 3 मिलियन वेश्याएँ हैं। भारत को व्यापक रूप से दुनिया के सबसे बड़े वाणिज्यिक सेक्स उद्योग में से एक माना जाता है।
अन्य पढ़ें: