Sad News : बाघ ने मारा पंजा, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

By Ankit Jaiswal | Updated: July 6, 2025 • 10:19 PM

पूरा परिवार हॉस्पिटल में एडमिट

उत्तराखंड (Uttarakhand) की सीमा में बाइक से कहीं जा रहे छोटे से परिवार पर बाघ ने हमला कर दिया। हमले से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और पूरे परिवार को हॉस्पिटल मं एडमिट कराना पड़ा। दरअसल यूपी के पीलीभीत स्थित पूरनपुर-खटीमा जंगल मार्ग पर उत्तराखंड की सीमा में बाघ ने बाइक सवारों पर हमला कर दिया। पेट और पैर में पंजा लगने से महिला घायल हो गई। वहीं हमले के चलते बाइक के अनियंत्रित (Uncontrolled) होकर गिरने से पति और दो मासूम बच्चे घायल हो गए। पीछे से आए कार सवारों के शोर शराबा करने पर बाघ वहां से जंगल की ओर निकल गया। घायलों को पूरनपुर सीएचसी ले जाकर भर्ती कराया गया है।

खटीमा में परिवार के साथ रहते हैं राकेश

न्यूरिया क्षेत्र के भरतपुर गांव निवासी राकेश ने बताया कि वह वर्तमान में खटीमा में रह रहा है। रविवार शाम करीब पांच बजे वह अपनी पत्नी काजल और दो पुत्र रोशन और शिवांक के साथ बाइक से माधोटांडा क्षेत्र के पिपरिया संतोष गांव निवासी बहनोई बाबूराम के घर आ रहा था।

झाड़ियों से निकला बाघ

खटीमा-पूरनपुर मार्ग पर सुरई रेंज के जंगल क्षेत्र में अचानक झाड़ियों से निकले बाघ ने बाइक पर हमलाकर छलांग लगा दी। इससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। हमले में बाघ का पंजा लगने से काजल के पेट और पैर में जख्म हो गए। जबकि बाइक से गिरकर राकेश और दोनों बच्चे मामूली रूप से घायल हो गए।

शोर शराबा होने पर भाग गया बाघ

इस बीच पीछे से कार सवार मौके पर पहुंच गए। बाघ देख कार सवारों ने शोर शराबा शुरू किया। इसपर बाघ जंगल की ओर निकल गया। कार सवारों ने सभी को बाइक पर बैठाकर मुस्तफाबाद चौकी ले जाकर जानकारी दी। इसके बाद घायलों को एंबुलेंस से पूरनपुर सीएचसी ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने सभी का उपचार किया। महोफ रेंज सहेंद्र यादव ने बताया कि घटना उत्तराखंड की सीमा क्षेत्र में हुई। जानकारी के बाद स्टाफ को मौके पर भेजा गया था।

Read Also : Crime : सिपाही को पीटना पड़ा भारी, थाने से लंगड़ाते हुए हाथ जोड़े निकले आरोपी

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper attacked breakingnews Family latestnews The tiger The tiger attacked trendingnews