Amarnath : बाबा बर्फानी के दर्शन करने तीर्थयात्रियों का तीसरा जत्था रवाना

By Anuj Kumar | Updated: July 4, 2025 • 2:47 PM

जम्मू,। बाबा बर्फानी के दर्शन करने हजारों तीर्थयात्रियों का तीसरा जत्था शुक्रवार को दो अलग-अलग काफिलों में जम्मू (Jammu) से रवाना हुआ। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि अनंतनाग जिले के पहलगाम और गांदरबल जिले के बालटाल से यात्रा शुरू होने के बाद से करीब 14,000 तीर्थयात्री पवित्र गुफा मंदिर (Holy Cave Temple) में दर्शन कर चुके है।

6,411 तीर्थयात्रियों का तीसरा जत्था रवाना हुआ

उन्होंने बताया कि 4,723 पुरुषों, 1,071 महिलाओं, 37 बच्चों और 580 साधुओं और साध्वियों समेत 6,411 तीर्थयात्रियों का तीसरा जत्था रवाना हुआ। यह जत्था सीआरपीएफ (CRPF) की सुरक्षा में भगवती नगर से दो समूहों में गुरुवार रात सवा तीन बजे बालटाल और पहलगाम के लिए रवाना हुआ। जहां 138 वाहनों में सवार 3,622 तीर्थयात्रियों ने 48 किलोमीटर लंबे पारंपरिक पहलगाम मार्ग को चुना।

भगवती नगर आधार शिविर को बहु-स्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा गया है

वहीं 153 वाहनों में सवार 2,789 तीर्थयात्रियों ने छोटे लेकिन ज्यादा कठिन 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग को चुना। बुधवार से अब तक कुल 17,549 तीर्थयात्री जम्मू से घाटी रवाना हुए हैं। बता दें जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने बुधवार को यात्रा को हरी झंडी दिखाई थी। पहलगाम में आतंकवादी हमले की घटना के बावजूद यात्रा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सामान्य रूप से जारी है। भगवती नगर आधार शिविर को बहु-स्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा गया है।

तीर्थयात्रियों को ‘रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन’ टैग जारी किए जा रहे हैं

अब तक साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोगों ने तीर्थयात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है। जम्मू में 34 आवास केंद्र बनाए गए हैं और तीर्थयात्रियों को ‘रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन’ टैग जारी किए जा रहे हैं। यात्रा करने के इच्छुक तीर्थयात्रियों के मौके पर पंजीकरण के लिए 12 काउंटर लगाए गए हैं।

Read more : Supreme Court कॉलेजियम की मंजूरी के बाद 9 हाइकोर्ट को मिलेंगे 15 जज

# National news # Paper Hindi News #Amarnath news #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper #Jammu News bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews