Latest News : इस बार सिर्फ ग्रीन पटाखों वाली दिवाली

By Surekha Bhosle | Updated: October 16, 2025 • 12:21 PM

सुप्रीम कोर्ट के सख्त नियम

सर्वोच्च न्यायालय ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रीन पटाखों (Green firecrackers) की बिक्री और पटाखे फोड़ने की अनुमति दे दी है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि यह छूट ‘परीक्षण के आधार पर’ दिया गया है। पटाखे चलाने के लिए तय किए गए दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन और पर्यावरण की निगरानी के अधीन होगा। 

समाचार एजेंसी पीटीआई ने बुधवार को अधिकारियों के हवाले से बताया कि दिल्ली पुलिस समेत कई एजेंसियों की गश्ती टीमें यह सुनिश्चित करेंगी कि निर्धारित दिनों और समय पर केवल नीरी और पेट्रोलियम एवं विस्फोटक सुरक्षा संगठन (पीईएसओ) द्वारा अनुमोदित क्यूआर कोड वाले हरित पटाखे ही फोड़े जाएंगे।

दिवाली के बाद क्या होगा पटाखों का

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को अस्थायी बिक्री लाइसेंस आवेदनों पर दो दिनों तक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है ताकि समय पर तैयारी सुनिश्चित हो सके। अधिकारियों ने बताया कि दिवाली के बाद, खुदरा विक्रेताओं को बिना बिके स्टॉक को वापस करने या सुरक्षित रूप से निपटाने के लिए दो दिन का समय दिया जाएगा, ताकि प्रतिबंध तुरंत बहाल हो सकें।

रिपोर्ट में बताया गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में लगभग 140 पीईएसओ प्रमाणित खुदरा विक्रेताओं को दिवाली के लिए पटाखे बेचने के अस्थायी लाइसेंस जारी किए जाएंगे। दिल्ली सरकार ने पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा की अध्यक्षता में प्रवर्तन एजेंसियों और हितधारकों के साथ न्यायालय के दिशानिर्देशों के कार्यान्वयन पर चर्चा करने के लिए कई उच्च स्तरीय बैठकें भी कीं।

पीटीआई ने सिरसा के हवाले से कहा, “हमें आपकी मदद की ज़रूरत है क्योंकि केवल क्यूआर कोड वाले ग्रीन पटाखों की ही अनुमति होगी और निर्माताओं को इस निर्देश का पालन करना होगा। जिन पटाखों में क्यूआर कोड नहीं होगा, उन्हें ज़ब्त कर लिया जाएगा और उनके लाइसेंस निलंबित कर दिए जाएंगे।” 

सुप्रीम कोर्ट ने क्या अनुमति दी है

क्या प्रतिबंधित है

अन्य पढ़ें: दीपावली से पहले बढ़ा प्रदूषण: गुरुग्राम में AQI 267, हवा हुई बेहद खराब

दिशानिर्देशों का सख्ती से होगा पालन

ग्रीन पटाखे क्या होते हैं?

वहीं, ग्रीन पटाखों में जिओलाइट और आयरन ऑक्साइड जैसे मल्टीफंक्शनल एडिटिव्स का इस्तेमाल होता है। ये उत्सर्जन को नियंत्रित करते हैं। इसके साथ ही इनमें रसायनों का इस्तेमाल भी कम होता है, जिससे पर्यावरण पर बोझ घटता है। हालांकि, ग्रीन पटाखे पूरी तरह प्रदूषण-मुक्त नहीं हैं।

ग्रीन पटाखे कैसे चेक करें?

दरअसल इन पटाखों पर ग्रीन क्रैकर्स का लोगो लगा हुआ होता है, इस पर CSIR-NEERI (राष्ट्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान) का एक क्यूआर कोड भी होता है. अगर आपको ये जानना है कि जो आपने खरीदे हैं, वो ग्रीन पटाखे हैं या नहीं तो आप इस क्यूआर को स्कैन करके देख सकते हैं.1

अन्य पढ़ें:

#BreakingNews #DelhiNCRDiwali #GreenCrackers #HindiNews #LatestNews #PollutionControl #SupremeCourtIndia